Hockey में भी पाकिस्तान की फजीहत, उधारी नहीं चुकाई तो अजलान शाह कप 2025 से बाहर

1605
hockey pakistan not invited for azlan shah cup 2025, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Hockey : पाकिस्तान की खेल जगत में फजीहत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। क्रिकेट के बाद अब Hockey में भी उसकी छवि धूमिल हो रही है। मलेशिया में नवंबर 2025 में आयोजित होने वाले सुल्तान अजलान शाह कप में पाकिस्तान की गैरमौजूदगी चर्चा में है। टूर्नामेंट में छह टीमों को शामिल किया जाएगा, लेकिन मलेशियाई हॉकी फेडरेशन ने पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने जोहार हॉकी एसोसिएशन को बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। PHF पर कुल 10,349 अमेरिकी डॉलर (लगभग 8.83 लाख रुपये) का बकाया है, जो अक्टूबर 2023 में मलेशिया में आयोजित एक टूर्नामेंट से जुड़ा है।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल की जीत में देवांग का तहलका, जयश्री ग्लोबल भी जीती

आलीशान सुविधाएं लीं लेकिन बिल नहीं चुकाया

PHF के सूत्रों के मुताबिक, आयोजनकर्ता टीम के ठहरने की जिम्मेदारी ले चुके थे, लेकिन अधिकारियों और उनके परिवार के खर्च PHF को स्वयं उठाने थे। कुछ अधिकारी महंगे होटलों में ठहरे, जिससे खर्च और बढ़ गया। ये सभी खर्च अब तक अदा नहीं किए गए हैं। जोहार हॉकी एसोसिएशन ने न सिर्फ मलेशियाई Hockey फेडरेशन को इस मुद्दे से अवगत कराया है, बल्कि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन को सख्त पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि यदि भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो यह मामला अंतर्राष्ट्रीय Hockey महासंघ (FIH) तक पहुंचाया जाएगा।

IPL 2025: CSK की सभी उम्मीदें धराशायी, प्लेऑफ की रेस से बाहर; SRH की दौड़ अभी बाकी

सुल्तान अजलान शाह कप 2025 में भाग लेने वाली टीमें

सुल्तान अजलान शाह कप 2025 (sultan azlan shah cup 2025 hockey) इस साल 22 से 29 नवंबर तक मलेशिया में आयोजित किया जाएगा। मेजबान मलेशिया के अलावा इस प्रतिष्ठित Hockey टूर्नामेंट में भारत, जर्मनी, बेल्जियम, कनाडा और आयरलैंड की टीमें भाग लेंगी।

भारत इस टूर्नामेंट का सबसे सफल देश रहा है, जिसने अब तक 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। इस बार भी भारतीय टीम से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Share this…