IPL 2025: CSK की सभी उम्मीदें धराशायी, प्लेऑफ की रेस से बाहर; SRH की दौड़ अभी बाकी

1216
Advertisement

चेन्नई। IPL 2025 में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल है। मौजूदा सीजन की पॉइंट्स टेबल को देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगभग प्लेऑफ्स की रेस खत्म हो गई है। चेन्नई की टीम इस सीजन ज्यादा से ज्यादा 14 अंक हासिल कर सकती है। हालांकि, 14 अंकों से भी क्वॉलिफिकेशन तय नहीं होगी। टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा, लेकिन इस सीजन 14 अंकों वाली टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं, क्योंकि कई टीमें 10 या इससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं, जबकि सीएसके और राजस्थान रॉयल्स अभी 4-4 अंक ही हासिल कर पाई हैं।

जीत के बाद एक पायदान चढ़ा हैदराबाद

चेपॉक पर यह लगातार चेन्नई की चौथी हार है। वहीं, सत्र की सातवीं शिकस्त है। हैदराबाद इस जीत के साथ IPL 2025 अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर आठवें पायदान पर पहुंच गया है। नौ मैचों में तीन मैच जीत चुकी पैट कमिंस की टीम के खाते में छह अंक हैं और उनका नेट रन रेट -1.103 का है। वहीं, चेन्नई चार अंक और -1.302 के नेट रन रेट के साथ 10वें स्थान पर बनी हुई है। इस शिकस्त के साथ चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं।

मोटे तौर पर अब सिर्फ 6 टीमों में प्लेऑफ की रेस

IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में इस समय तीन टीमों के खाते में 12-12 अंक हैं, जिनमें गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का नाम शामिल है। गुजरात शीर्ष पर है, क्योंकि नेट रन रेट जीटी का डीसी और आरसीबी से बेहतर है। वहीं, लिस्ट में चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर विराजमान मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में 10-10 अंक हैं। इन तीन टीमों में मुंबई का नेट रन रेट बेहतर है। इसलिए एमआई इस समय चौथे पायदान पर है। यही वो 6 टीमें हैं, जिनके प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस ज्यादा हैं।

2 टीमों के लिए उम्मीद की किरण, दो लगभग बाहर

वहीं, सातवें नंबर पर इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसने 8 में से 3 ही मैच जीते हैं। खाते में 6 अंक हैं और IPL 2025 के 6 मुकाबले अभी बाकी हैं। टीम 18 अंकों तक पहुंच सकती है, लेकिन हर मैच जीतना मुश्किल है। आठवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद पहुंच गई है, जिसने 9 में से तीन मैच जीते हैं और टीम के अभी 5 मुकाबले बाकी हैं। एसआरएच 16 अंकों तक पहुंच सकती है। वहीं, नौवें नंबर पर विराजमान राजस्थान रॉयल्स 9 में से सात मैच हार चुकी है। यही हाल चेन्नई सुपर किंग्स का है। यही दो टीमें हैं, जो ज्यादा से ज्यादा 14 अंकों तक पहुंच सकती हैं। इनमें से एक टीम का बाहर होना तय है, क्योंकि दोनों के बीच एक मुकाबला भी होना है।

KKR vs PBKS: आज प्लेऑफ की रेस में बने रहने का मुकाबला, दोनों टीमें झोकेंगी जी जान

ऑरेंज कैप की रेस में नहीं हुआ बदलाव

चेन्नई और हैदराबाद के बीच शुक्रवार के मैच के बाद IPL 2025 ऑरेंज कैप की रेस में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन शीर्ष पर बने हुए हैं। इसके बाद आरसीबी के विराट कोहली हैं। उनके बाद एलएसजी के निकोलस पूरन, एमआई के सूर्यकुमार यादव और जीटी के जोस बटलर क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। पर्पल कैप की दौड़ में गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा 16 विकेट लेकर सबसे आगे हैं जबकि आरसीबी के जोश हेजलवुड 16 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। सीएसके के नूर अहमद 14 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं जबकि एसआरएच के हर्षल पटेल और डीसी के कुलदीप यादव के नाम क्रमश: 13 और 12 विकेट हैं।

Share this…