KKR vs PBKS: आज प्लेऑफ की रेस में बने रहने का मुकाबला, दोनों टीमें झोकेंगी जी जान

141
KKR vs PBKS important for both teams to stay in race of playoffs, shreyas iyer, ajinkya rahane, latest sports update
Advertisement

कोलकाता। KKR vs PBKS: आईपीएल 2025 का 44वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर की टीम इस सीजन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही है, जिसमें वह 8 मैच खेलने के बाद सिर्फ तीन मुकाबलों को जीतने में कामयाब हो सकी है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी 8 मैच खेले हैं, जिसमें वह 5 मैचों को जीतने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए काफी अहम जरूर है।

ईडन में होती है रनों की बरसात, हाई स्कोरिंग मैच के आसार

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो पिछले कुछ सालों में यहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान काम दिखा है। यहां पर इस सीजन पहली पारी का औसत स्कोर 200 रनों के करीब का देखने को मिला है। इन चार मैचों में से पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम को तीन मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। ऐसे में आज KKR vs PBKS मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना काफी अच्छा हो सकता है।

श्रेयस अय्यर और सुनील नारायण के प्रदर्शन पर नजरें

इस मुकाबले में 2 प्लेयर्स का प्रदर्शन सबसे अहम रहने वाला है, जिसमें पहला नाम पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का है। श्रेयस को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलने का काफी अनुभव हासिल है। ऐसे में यदि वह KKR vs PBKS इस मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो इससे पंजाब किंग्स की टीम के लिए मैच को जीतना काफी आसान हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ केकेआर के लिए सुनील नारायण का प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहने वाला है यदि वह इस मैच में बल्ले और गेंद से उम्मीद के अनुसार खेलते हैं तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस मैच को रोमांचक बना सकती है।

आंकड़ों में केकेआर भारी, लेकिन पंजाब में भी दम

KKR vs PBKS इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है? उसको लेकर बात की जाए तो उसमें हेड टू हेड रिकॉर्ड के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का पलड़ा काफी भारी दिखाई देता है। जिसमें दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 21 मैचों को केकेआर की टीम जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम 13 मुकाबले ही जीतने में सफल हो सकी है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

IPL 2025 : ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में जबरदस्त मुकाबला, विराट और हेज़लवुड ने मारी छलांग

अय्यर के प्रदर्शन से प्रभावित हुए कोच

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने के बाद अय्यर को टीम में नहीं रखा गया था। उन्होंने मौजूदा सत्र की शुरुआत 97 और 52 रनों की नाबाद पारियों के साथ करके शानदार फॉर्म दिखाई। KKR vs PBKS मैच से पहले कोच सुनील जोशी ने कहा- अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी से पिछले 8-10 महीनों में श्रेयस के योगदान को देखें तो सिर्फ तेज गेंदबाजी के ही खिलाफ खेलना नहीं बल्कि स्पिन के खिलाफ खेलना भी अधिक निरंतर हो गया है। उसने अपनी भूख दिखाई है और वह हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है। मुझे यकीन है कि उसने पर्दे के पीछे कुछ बेहतरीन काम किया है। यह एक कप्तान के तौर पर आगे बढऩे के लिए एक अच्छी चीज है।

Virat Kohli का IPL 2025 में जलवा, बाबर आजम और गेल को पीछे छोड़ा

KKR vs PBKS मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।

Share this…