Home Cricket Ipl Virat Kohli का IPL 2025 में जलवा, बाबर आजम और गेल को...

Virat Kohli का IPL 2025 में जलवा, बाबर आजम और गेल को पीछे छोड़ा

IPL 2025, virat kohli t20 records vs babar azam and chris gayle, Latest Sports update

बेंगलुरू। Virat Kohli : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने इस मैच में 32 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा, जो इस सीजन का उनका पांचवां और आईपीएल करियर का 60वां अर्धशतक था। Virat Kohli की इस पारी ने उन्हें टी20 क्रिकेट में दो बड़े रिकॉर्ड का मालिक बना दिया है।

CSK vs SRH : ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, जानिए पिच रिपोर्ट

ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

सबसे पहले, Virat Kohli अब टी20 क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 62 बार यह कारनामा किया है, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस सूची में 61 बार 50+ स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल 57 और डेविड वॉर्नर 55 बार 50+ स्कोर के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

Madrid Open 2025 : अमेरिकन स्टार कोको गौफ की रोमांचक जीत, पहला सेट हारने के बाद जीता मुकाबला

बल्लेबाज 50+ स्कोर
विराट कोहली 62*
बाबर आजम 61
क्रिस गेल 57
डेविड वॉर्नर 55

IPL 2025: तीन टीमों का प्लेऑफ टिकट फाइनल, राजस्थान के दरवाजे बंद!

टी20 में कुल 50+ स्कोर में दूसरा स्थान

इसके अलावा Virat Kohli ने टी20 फॉर्मेट में कुल मिलाकर 111 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। इस आंकड़े के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 110 बार 50+ स्कोर दर्ज हैं। अब कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं जबकि पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 117 बार टी20 में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। बाबर आजम इस लिस्ट में 101 बार के साथ चौथे पायदान पर हैं।

बल्लेबाज 50+ स्कोर
डेविड वॉर्नर 117
विराट कोहली 111*
क्रिस गेल 110
बाबर आज 101

 

Share this…

Exit mobile version