Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल की जीत में देवांग का तहलका, जयश्री ग्लोबल भी जीती

83
kanni thahryamal trophy 2025 sanskar school, jayshree Global victory, Latest Sports update
Devang Singodia
Advertisement

जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित 16वी कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता (Kanni Thahryamal Trophy 2025) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में मेजबान संस्कार स्कूल ने एशियन वर्ल्ड स्कूल को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के हीरो रहे देवांग सिंगोदिया, जिन्होंने 5 विकेट झटककर एशियन स्कूल की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। दिन का दूसरा मुकाबला जयश्री ग्लोबल स्कूल और द कैस्टल कॉन्वेंट स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें जयश्री ग्लोबल स्कूल ने 32 रनों से जीत दर्ज की।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : नीरजा मोदी स्कूल और जय श्री पेरीवाल हाई स्कूल की दमदार जीत

संस्कार स्कूल vs एशियन वर्ल्ड स्कूल : देवांग की घातक गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशियन वर्ल्ड स्कूल की टीम सिर्फ 14.4 ओवरों में 66 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के कप्तान अनुज शर्मा ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए। संस्कार स्कूल के गेंदबाज देवांक सिंगोदिया ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में केवल 7 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके साथ आदित्य वाधवा ने भी 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में, लक्ष्य का पीछा करने उतरी संस्कार स्कूल ने कप्तान आर्यमन शर्मा (10 गेंदों में 18 रन) और देवांक (17 गेंदों में 19 रन) की उपयोगी पारियों की मदद से 9.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एशियन वर्ल्ड स्कूल के अर्नव और आदित्य ने 2-2 विकेट लिए।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान की जीत में ध्रुव वशिष्ठ चमका, ब्राइट फ्यूचर ने मयूर स्कूल को हराया

Kanni Thahryamal Trophy 2025: जयश्री पेरीवाल की जीत में चमके देवांश 

दिन के दूसरे मुकाबले में जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल ने द कैसल कॉन्वेंट स्कूल को 32 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जयश्री पेरीवाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 114 रन बनाए। टीम की तरफ से देवांश तिवारी ने 22 गेंदों में 25 रन बनाकर “मैन ऑफ द मैच” का खिताब जीता, जबकि शौर्य ने 16 गेंदों में 23 रनों का अहम योगदान दिया। कैसल कॉन्वेंट स्कूल के गेंदबाज विग्नेश ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैसल कॉन्वेंट स्कूल की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर केवल 82 रन ही बना सकी। टीम के बल्लेबाज ओम ने 39 गेंदों में 16 रन बनाए। जयश्री पेरीवाल स्कूल के कप्तान अरमान ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट झटके।

Share this…