Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान की जीत में ध्रुव वशिष्ठ चमका, ब्राइट फ्यूचर ने मयूर स्कूल को हराया

116
Kanni Thahryamal Trophy 2025 Dhruv Vashisht shines in Ryan's victory, Bright Future beats Mayur School, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर । Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता (Kanni Thahryamal Trophy 2025) में आज खेले गए पहले मुकाबले में रयान इंटरनेशनल स्कूल, वीटी रोड ने एस जे पब्लिक स्कूल को 4 रनों से हराया।

IPL 2025 : मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से धोया, रोहित का लगातार दूसरा अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रयान स्कूल ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन बनाए। इस शानदार स्कोर की नींव रखी ध्रुव वशिष्ठ ने, जिन्होंने मात्र 46 गेंदों में नाबाद 89 रन ठोके और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। कप्तान वरदान शर्मा ने भी 32 गेंदों पर 29 रन बनाए। एस जे पब्लिक स्कूल की ओर से हर्षित ने 2 विकेट लिए।

IPL 2025: जयपुर में IPL आयोजन पर जीएसटी चोरी का आरोप

जवाब में, लक्ष्य का पीछा करते हुए एस जे पब्लिक स्कूल की टीम 7 विकेट पर 168 रन ही बना सकी। रूद्र प्रताप ने 17 गेंदों में 35 रन और दक्ष ने 33 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया। रयान स्कूल के विवान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट झटके।

RCA एडहॉक कमेटी में तालिबान राज, बिहाणी पर खींवसर के गंभीर आरोप, जमकर सिर फुटव्वल

आदित्य छेत्री ने दिलाई ब्राइट फ्यूचर को जीत

Kanni Thahryamal Trophy 2025 में दिन के दूसरे मुकाबले में ब्राइट फ्यूचर स्कूल ने मयूर स्कूल, अजमेर को 7 विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूर स्कूल की टीम 17.5 ओवरों में मात्र 84 रन पर सिमट गई। टीम के लिए फाज़िल ने 25 गेंदों में 24 रन बनाए।

ब्राइट फ्यूचर स्कूल की ओर से आदित्य छेत्री ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। गौरव ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

RCA : जोधपुर जिला क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी घोषित, धनंजय सिंह अध्यक्ष निर्वाचित

84 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्राइट फ्यूचर स्कूल ने 12.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अजय ने 27 गेंदों में 26 रन बनाए जबकि कप्तान लविश शर्मा ने संयमित पारी खेली। मयूर स्कूल के वीर और शौर्य ने 1-1 विकेट लिया।