RCA एडहॉक कमेटी में तालिबान राज, बिहाणी पर खींवसर के गंभीर आरोप, जमकर सिर फुटव्वल

199
Taliban rule in RCA, serious allegations, Dhananjay Khinvsar, Jaideep Bihani, IPL 2025, Match Fixing, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर। RCA : जयपुर में IPL मैचों के आयोजन को लेकर आरोप लगाना राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी के गले की फांस बन गया है। कमेटी के अध्यक्ष और विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ समिति के ही सदस्यों ने आज मोर्चा खोल दिया। समिति सदस्यों ने धनंजय सिंह खींवसर की अगुवाई में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहाणी पर गंभीर आरोप लगाए। खींवसर ने आरसीए, खेल परिषद और राजस्थान रॉयल्स के बीच उठे विवाद का ठीकरा बिहाणी पर फोड़ते हुए कहा कि वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं और आरसीए में तालिबान राज चला रहे हैं। वहीं बिहाणी ने खींवसर के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

जयपुर में IPL मैचों पर बवाल, RCA एडहॉक कमेटी अध्यक्ष के क्रीड़ा परिषद पर सनसनीखेज आरोप

बिहाणी के आरोपों से सहमत नहीं

खींवसर की अगुवाई में RCA (Rajasthan Cricket Association) एडहॉक कमेटी के 5 सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सभी ने एक स्वर में कहा कि समिति अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने जो भी आरोप लगाए, वे उससे सहमत नहीं हैं। खींवसर ने कहा कि बिहाणी एडहॉक कमेटी के नाम पर राजस्थान रॉयल्स से 10 लाख रूपए की मांग कर रहे हैं। जबकि ऐसे किसी मामले पर समिति की बैठक में चर्चा तक नहीं हुई। बिहाणी एक तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं। जैसे तालिबान अफगानिस्तान को चला रहा है, बिहाणी आरसीए को चलना चाह रहे हैं।

RCA : जोधपुर जिला क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी घोषित, धनंजय सिंह अध्यक्ष निर्वाचित

बिना सबूत फिक्सिंग का आरोप गलत

खींवसर ने कहा कि जयदीप बिहाणी ने बिना किसी सबूत के IPL मैच में फिक्सिंग का आरोप लगा दिया। उन्हें सोचना चाहिए था कि इससे खिलाड़ियों का मनोबल गिरता है। केवल मैच पास और टिकटों के लिए ये सारी राजनीति की जा रही है। बिहाणी ने RCA की एडहॉक कमेटी को अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का माध्यम बना लिया है। खींवसर ने कहा कि बिहाणी पिछले लंबे समय से कमेटी सदस्यों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और गैर जरूरी आरोप लगा रहे हैं। खेल परिषद और राजस्थान रॉयल्स पर उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं, उससे कमेटी के सदस्य सहमत नहीं हैं।

Rajasthan Royals : मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान खेलेगी “पिंक प्रॉमिस” मुकाबला

बिहाणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

खींवसर ने कहा कि जिसे राज्य सरकार ने इतना महत्वपूर्ण पद दिया है, उससे इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं है। जिस तरह के आधारहीन आरोप-प्रत्यारोप बिहाणी कर रहे हैं। उसके बाद हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बिहाणी ने RCA की मीडिया सेल का भी दुरूपयोग किया है व्यक्तिगत हित साधने के लिए।

MI vs SRH: पहलगाम हमले के मृतकों को IPL 2025 में देंगे श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी और अंपायर

बिहाणी का धनंजय पर पलटवार

एडहॉक कमेटी सदस्यों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कमेटी अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने धनंजय सिंह पर पलटवार किया। उन्होंने धनंजय के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि धनंजय ने एक महीने पहले ही नागौर जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अब वो जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष होने का दावा कर रहे हैं लेकिन उनके निर्वाचन को RCA ने अभी मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में वे अब एडहॉक कमेटी सदस्य किसी को भी कोई पत्र लिखने को अधिकृत नहीं हैं।

RCA पर कब्जे का नया संघर्ष

एडहॉक कमेटी में उठे इस नए घमासान के साथ ही अब ये तय हो गया है कि आने वाले दिनों में RCA में बहुत कुछ होने वाला है। सारा मामला अब आरसीए पर कब्जे का है। एडहॉक कमेटी अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने आरसीए के चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। धनंजय ंिसह खींवसर खुद अध्यक्ष पद के दावेदार हैं और बिहाणी के घोर विरोधी हैं। यही कारण है कि मौका देखते ही उन्होंने बिहाणी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दूसरी ओर बिहाणी की परेशानी बढ़ सकती है। बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग के उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं बोर्ड इस मामले को लेकर बिहाणी से खासा नाराज भी है।