Asian Athletics Championships 2025 : भारतीय दल का ऐलान, नीरज चोपड़ा नहीं खेलेंगे, अविनाश साबले, ज्योति याराजी शामिल

140
Asian Athletics Championships 2025 india squad neeraj chopra out avinash sable, jyothi yarraji in, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Athletics Championships 2025 : भारत की एथलेटिक्स टीम का ऐलान कर दिया गया है, जो आगामी Asian Athletics Championships 2025 में हिस्सा लेगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 27 मई से गुमी, दक्षिण कोरिया में शुरू होगी। भारतीय टीम में कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं, जिनमें अविनाश साबले, ज्योति याराजी और प्रवीण चित्रवेल जैसे एथलीट शामिल हैं।

फेडरेशन कप का समापन शुक्रवार को कोच्चि में हुआ था, और इस इवेंट के बाद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने 58 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। फेडरेशन कप को अंतिम चयन ट्रायल के रूप में आयोजित किया गया था, और इसमें हिस्सा लेना अधिकांश एथलीटों के लिए अनिवार्य था। हालांकि, स्टीपलचेज़ के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अविनाश साबले और पारुल चौधरी को इस ट्रायल से छूट दी गई थी।

IPL 2025: CSK की सभी उम्मीदें धराशायी, प्लेऑफ की रेस से बाहर; SRH की दौड़ अभी बाकी

नीरज चोपड़ा की अनुपस्थिति

इस बार एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championships 2025) में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का नाम नहीं है। नीरज चोपड़ा ने अपनी व्यस्तता के कारण इस प्रतियोगिता से बाहर रहने का निर्णय लिया है। उनका शेड्यूल बहुत ही कड़ा है, जिसमें 16 मई को दोहा डायमंड लीग और 24 मई को नीरज चोपड़ा क्लासिक जैसे महत्वपूर्ण इवेंट्स शामिल हैं। उनकी गैरमौजूदगी में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में सचिन यादव और यशवीर सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Neeraj Chopra का शानदार आगाज, पोच इंविटेशन मीट में जीता खिताब, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से चूके

ये धुरंधर भी नहीं खेलेंगे Asian Athletics Championships 2025

इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में कुछ और प्रमुख एथलीट भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इनमें एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अन्नू रानी और तजिंदरपाल सिंह तूर शामिल हैं, जो इस बार एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भाग नहीं लेंगे। इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति भारतीय दल के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन अन्य खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

Federation Cup Athletics 2025 : ज्योति याराजी ने जीता गोल्ड, देव मीना ने पोल वॉल्ट में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

पिछली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

भारतीय एथलीटों ने 2023 में बैंकॉक में आयोजित पिछली Asian Athletics Championships में शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम ने कुल 27 पदक जीते थे, जिनमें 6 स्वर्ण, 12 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल थे। यह प्रदर्शन भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था। एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का समापन 31 मई को होगा। भारतीय टीम इस बार भी अपनी पिछली सफलता को दोहराने के लिए तैयार है और देशवासियों को गर्व महसूस कराने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।

Athletics : जेवलिन थ्रो में भारत की नई सनसनी सचिन यादव, फेड कप में जीता गोल्ड, एशियन गेम्स मैडलिस्ट को हराया

Asian Athletics Championships के लिए भारतीय टीम

पुरुष

  • 200 मीटर : अनिमेष कुजूर
  • 800 मीटर: अनु कुमार, कृष्ण कुमार
  • 1500 मीटर: यूनुस शाह
  • 3000 मीटर स्टीपलचेज: अविनाश साबले
  • 5000 मीटर: गुलवीर सिंह, अभिषेक पाल
  • 10,000 मीटर: गुलवीर सिंह, सावन बरवाल
  • ट्रिपल जंप: प्रवीण चित्रावेल, अब्दुल्ला अबूबकर
  • हाई जंप: सर्वेश कुशारे
  • शॉट पुट: समरदीप सिंह गिल
  • जैवलिन थ्रो: सचिन यादव, यशवीर सिंह
  • डेकाथलॉन: तेजस्विन शंकर
  • 20 किमी रेस वॉक: सर्विन सेबेस्टियन, अमित
  • 4×100 मीटर: प्रणव प्रमोद, अनिमेष कुजूर, मणिकांत होबलीदार, अमलान बोरगोहेन, तमिलरासु, रागुल कुमार, गुरविंदर सिंह
  • 4×400 मीटर: विशाल टीके, जय कुमार, मनु टीएस, धर्मवीर चौधरी, रिंस जोसेफ, तुषार कांति, संतोष कुमार, मोहित कुमार

महिला

  • 200मी: नित्या गंधे
  • 400 मीटर: रूपल चौधरी, विथ्या रामराज
  • 800 मीटर: ट्विंकल चौधरी, पूजा
  • 1500 मीटर: लिली दास, पूजा
  • 3000 मीटर स्टीपलचेज: पारुल चौधरी, अंकिता
  • 5000 मीटर: संजीवनी बाबूराव, पारुल चौधरी
  • 10000 मीटर: संजीवनी बाबूराव, सीमा
  • 100 मीटर हर्डल्स: ज्योति याराजी
  • 400 मीटर हर्डल्स: विथ्या रामराज, अनु आर
  • लॉन्ग जंप: शैली सिंह, एंसी सोजन
  • हेप्टाथलॉन: नंदिनी अगासरा
  • 4×100 मीटर: नित्या गंधे, अभिनय राजराजन, स्नेहा एस, सरबानी नंदा, दानेश्वरी, वी सुदीक्षा
  • 4×400 मीटर: रूपल, स्नेहा के, सुभा वेंकटेशन, जिस्ना मैथ्यू, कुंजा राजिथा, सैंड्रामोल साबू

Share this…