WTT Contender Tunis 2025 : भारत के मानुष शाह और दीया चितले ने जीता मिश्रित युगल खिताब

728
Advertisement

नई दिल्ली। WTT Contender Tunis 2025 : भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों मानुष शाह और दीया चितले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए WTT कंटेंडर ट्यूनिस 2025 का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया। ट्यूनीशिया के स्पोर्ट्स हॉल ऑफ रेड्स में खेले गए WTT Contender Tunis 2025 के फाइनल मुकाबले में, तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने जापान की दूसरी वरीयता प्राप्त सोरा मत्सुशिमा और मिवा हरिमोटो की जोड़ी को 3-2 (11-9, 5-11, 14-12, 3-11, 11-6) से हराया।

भारत के लिए दूसरा मिक्स्ड डबल्स खिताब

यह खिताबी जीत भारत के लिए खास रही, क्योंकि 2021 में ITTF के नए फॉर्मेट लागू होने के बाद WTT कंटेंडर इवेंट में भारत का यह (WTT Contender Tunis 2025) दूसरा मिश्रित युगल खिताब है। इससे पहले मनिका बत्रा और साथियान गणानाशेखरन ने WTT कंटेंडर बुडापेस्ट 2021 में खिताब जीता था।

रैंकिंग अंक और भविष्य की राह

WTT कंटेंडर स्पर्धाओं में खिलाड़ियों को मिलने वाले विश्व रैंकिंग अंक उन्हें WTT चैंपियंस और ग्रैंड स्मैश जैसे उच्च स्तरीय टूर्नामेंट्स में भाग लेने का अवसर प्रदान करते हैं। मानुष और दीया की यह जीत उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को नई ऊंचाइयां दे सकती है।

MI vs LSG : लखनऊ के खिलाफ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन

WTT Contender Tunis 2025 के खिताबी मुकाबले से पहले सेमीफाइनल में मानुष और दीया ने ट्यूनीशिया के वसीम एस्सिड और मिस्र की हाना गोडा की जोड़ी को 3-0 (11-4, 11-5, 11-6) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वसीम और हाना ने क्वार्टरफाइनल में स्वीडन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी क्रिस्टियन कार्लसन और क्रिस्टीना कैलबर्ग को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

Asian U-15 & U-17 Boxing Championship : भारतीय मुक्केबाजों का धमाका, 43 पदक पक्के किए

पुरुष युगल और महिला एकल में भी शानदार प्रयास

मानुष शाह ने मानव ठक्कर के साथ पुरुष युगल में WTT Contender Tunis 2025 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, हालांकि वे जर्मनी के बेनेडिक्ट डूडा और आंद्रे बर्टेल्समेयर के हाथों 3-2 (11-8, 7-11, 11-8, 9-11, 10-12) से हार गए। वहीं, महिला एकल में दीया चितले ने क्वालीफायर के जरिए राउंड ऑफ 16 तक जगह बनाई, जहां उन्हें जर्मनी की सबाइन विंटर से 3-1 (8-11, 11-6, 11-7, 11-9) से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले दीया ने राउंड ऑफ 32 में मनिका बत्रा को 3-2 (12-10, 5-11, 9-11, 11-4, 11-4) से हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

Madrid Open 2025 : जोकोविच की पहले दौर में ही सनसनीखेज हार, 100वां खिताब जीतने का इंतजार और बढ़ा

हरमीत देसाई का भी सराहनीय प्रदर्शन

हरमीत देसाई ने भी शानदार खेल दिखाते हुए पुरुष एकल के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई, हालांकि वे जापान के हिरोटो शिनोजुका से 3-1 (11-9, 9-11, 8-11, 1-11) से हारकर बाहर हो गए।

Share this…