अम्मान (जॉर्डन)। Asian U-15 & U-17 Boxing Championship : पहली एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय मुक्केबाजों ने चार और सेमीफाइनल स्थान पक्के करते हुए देश के लिए कुल 43 पदक सुनिश्चित कर दिए हैं। भारत ने अंडर-15 वर्ग में कम से कम 25 पदक और अंडर-17 वर्ग में 18 पदक पक्के कर लिए हैं, क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सभी मुक्केबाजों को कम से कम कांस्य पदक मिलेगा।
🥊 Medal Rush for India! 🇮🇳🔥
Team India has guaranteed a staggering 43 medals at the Asian U-15 & U-17 Boxing Championships after the Quarterfinals round! 🏅💥
Our young pugilists are taking the boxing world by storm! 🌟👊#TeamIndia #AsianBoxing #PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/pwvnk5xoQT
— Boxing Federation (@BFI_official) April 26, 2025
Asian U-15 & U-17 Boxing Championship क्वार्टर फाइनल के सितारे
अंडर-17 वर्ग (लड़के)
-
अमन सिवाच (63 किग्रा)
-
मुकाबला: फिलीपींस के मुक्केबाज के खिलाफ
-
नतीजा: आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत
-
-
देवांश (80 किग्रा)
-
मुकाबला: जॉर्डन के मुक्केबाज के खिलाफ
-
नतीजा: आरएससी से शानदार जीत
-
अंडर-17 वर्ग (लड़कियां)
-
सिमरनजीत कौर (60 किग्रा)
-
मुकाबला: जॉर्डन की अया अलहसनत के खिलाफ
-
नतीजा: 5-0 से एकतरफा जीत
-
-
हिमांशी (70 किग्रा)
-
मुकाबला: फिलिस्तीन की फराह अबू लैला के खिलाफ
-
नतीजा: पहले राउंड में आरएससी के जरिये जीत
-
Madrid Open 2025 : जोकोविच की पहले दौर में ही सनसनीखेज हार, 100वां खिताब जीतने का इंतजार और बढ़ा
नजरें अब गोल्ड पर टिकीं
भारत की युवा टीम का आत्मविश्वास अब चरम पर है। खिलाड़ियों ने तकनीकी कौशल, आक्रामकता और फिटनेस के दम पर विरोधियों को पूरी तरह दबदबे में लिया है। सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही अब भारत की नजर गोल्ड मेडल की संख्या बढ़ाने पर टिकी है।
कोचिंग स्टाफ का बयान
भारतीय कोचिंग स्टाफ ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,
“हमारे मुक्केबाजों ने अनुशासन, साहस और तकनीक के बेहतरीन मेल से यह मुकाम हासिल किया है। हम सेमीफाइनल और फाइनल में भी पूरे जोश से उतरेंगे।”