लखनऊ। LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज आईपीएल 2025 के अपने ‘करो या मरो’ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी। आज लखनऊ की कोशिश बड़े अंतर से जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने की होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण एक सप्ताह के निलंबन के बार फिर से शुरू हो रही इस लीग में एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत अब तक के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोडक़र बल्ले से भी लय हासिल करना चाहेंगे।
Time to turn up the heat 🔥👀 pic.twitter.com/8yBYAzpJBN
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 18, 2025
SRH पहले ही बाहर, बिगाड़ सकती है लखनऊ का खेल
पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और आज LSG vs SRH मैच में वह प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम 11 मैचों में 10 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट माइनस 0.469 है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने बचे हुए तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा। सनराइजर्स के कुछ खिलाडिय़ों के लिए लय हासिल करने का एक अच्छा मौका होगा खासकर ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भारत ए के इंग्लैंड दौरे से पहले कुछ उपयोगी पारियां खेलना चाहेंगे।
𝐵𝑜𝑟𝑛 𝑡𝑜 𝑠ℎ𝑖𝑛𝑒….& 𝑠𝑡𝑟𝑖𝑘𝑒 🔥 pic.twitter.com/PeKCnvKxtQ
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 18, 2025
पंत के सामने खुद को साबित करने की चुनौती
लखनऊ की टीम के लिए मौजूदा सत्र में सबसे बड़ी निराशा कप्तान पंत का बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन है। पिछले साल आईपीएल नीलामी में 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली के बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने इस सत्र के 11 मैचों में 100 से कम की स्ट्राइक-रेट और 12.80 की औसत से 128 रन ही बनाये है। यह इतना निराशाजनक है कि चीजों में यहां से सुधार की ही उम्मीद की जा सकती है। पंत का नाम भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी के लिए चर्चा में है। आईपीएल एक अलग प्रारूप है, लेकिन वह इंग्लैंड दौरे की टीम और कप्तान तथा उपकप्तान जैसी बड़ी घोषणा से ठीक पहले LSG vs SRH मुकाबले में कुछ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
We’re back. We’re ready. Let’s do this, #OrangeArmy 🧡🔥#PlayWithFire | #LSGvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/5DYt4mJt6R
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 18, 2025
पूरन, मारक्रम और मिचेल मार्श से बड़ी उम्मीदें
पंत के लिए यह मजबूरी वाला ब्रेक इससे बेहतर समय पर नहीं आ सकता था क्योंकि इससे इस खिलाड़ी को अपने खेल के विश्लेषण करने का अच्छा मौका मिला होगा। लखनऊ की टीम हालांकि अपने मुख्य बल्लेबाज निकोलस पूरन (410 रन) से भी एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन चाहेगी। वह शुरुआती पांच-छह मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद वह प्रभावित करने में नाकाम रहे। पूरन के अलावा टीम को LSG vs SRH मुकाबले में अपने शीर्ष तीन क्रम में शामिल दक्षिण अफीका के एडेन मारक्रम (348 रन) और मिचेल मार्श (378) से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। मध्यक्रम में आयुष बडोनी (326 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावी खेल नहीं दिखा पाया है।
𝐖𝐄 𝐆𝐎 𝐀𝐆𝐀𝐈𝐍 💪#PlayWithFire | #LSGvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/y1PNb7IIjE
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 18, 2025
दोनों टीमों की गेंदबाजी पर टिकी निगाहें
डेविड मिलर ने अब तक सिर्फ 160 रन बनाए हैं। रवि बिश्नोई बीच के ओवरों में विकेट चटकाने में नाकाम रहे हैं लेकिन दिग्वेश राठी ने अपने पहले सत्र में 12 लेकर प्रभावित किया है। चोटिल मयंक यादव की जगह न्यूजीलैंड के विलियम ओ राउरकी के टीम में आने से गेंदबाजी में पैनापन आयेगा। टीम हालांकि तेज गेंदबाजी में अनुभवी शारदुल ठाकुर, आवेश खान और आकाश दीप से बेहतर प्रदर्शन चाहेगी। पंजाब के लिए नियमित रूप से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले अभिषेक शर्मा (311 रन) इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए की टीम से नजरअंदाज किए जाने से निराश होंगे। उनके पास अपने दम पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ धज्जियां उड़ाने की क्षमता है। LSG vs SRH मैच शाम 7.30 बजे से खेला जायेगा।
RR vs PBKS : पंजाब ने राजस्थान को 10 रनों से हराया, प्लेऑफ एंट्री के और करीब पहुंचा
ट्रेविस हेड कोराना संक्रमित, हैदराबाद को बड़ा झटका
इस मैच से पहले एसआरएच के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड को कोरोना हो गया है, जिस वजह से उनका इस मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। इस बात खुलासा सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने किया। LSG vs SRH मैच से पहले हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि ट्रैविस हेड 19 मई की सुबह भारत पहुंचेंगे। इसके बाद टीम के मेडिकल स्टाफ द्वारा उनके हेल्थ का चेकअप किया जाएगा। दरअसल उन्हें कोरोना हो गया था। इसलिए वह इंडिया ट्रैवल नहीं कर सके। उनके बाद हम आकलन करेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है और वह इस मैच में खेलने के लिए फिट हैं या नहीं।
GT vs DC : दिल्ली के करो या मरो का मैच, गुजरात जीती तो प्लेऑफ में एंट्री
LSG vs SRH मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जाइंट्स: मिचेल मार्श, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, एडेन मारक्रम, शार्दुल ठाकुर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर)।
सन राइजर्स हैदराबाद: ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।