GT vs DC : दिल्ली के करो या मरो का मैच, गुजरात जीती तो प्लेऑफ में एंट्री

574
Advertisement

नई दिल्ली। GT vs DC : आईपीएल 2025 में आज सुपर संडे का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा। दोनों टीमों के लिए यह GT vs DC मैच करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि प्लेऑफ की रेस अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

IPL 2025 Playoffs : यहां जानिए टॉप 6 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण

गुजरात टाइटंस के पास प्लेऑफ का सुनहरा मौका

गुजरात टाइटंस अब तक 11 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से टीम ने 8 में जीत दर्ज की है और फिलहाल 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। अगर GT आज का GT vs DC मैच जीत लेती है, तो वह 18 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी और साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है।

RR vs PBKS : पंजाब जीती तो प्लेऑफ की दहलीज पर, लेकिन राजस्थान बिगाड़ सकती है समीकरण

दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत है जरूरी

वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें 6 जीत, 4 हार और 1 मैच बेनतीजा रहा है। DC के पास फिलहाल 13 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। अगर दिल्ली ये GT vs DC मुकाबला जीत जाती है, तो उसके 15 अंक हो जाएंगे और टीम प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा देगी।

IPL 2025 : बारिश ने कराई रवानगी, KKR आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

पॉइंट्स टेबल में स्थिति

टीम मैच जीत हार ड्रॉ/बेनतीजा अंक स्थान
गुजरात टाइटंस (GT) 11 8 3 0 16 2
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 11 6 4 1 13 5

MRG Chess Championship 2025 का भव्य आगाज, जयपुर में युवा शतरंज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

🏏 GT vs DC मैच डिटेल्स: आईपीएल 2025 – मैच नंबर 60

विवरण जानकारी
मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस (DC vs GT)
तारीख 18 मई 2025
स्थान अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
टॉस टाइम शाम 7:00 बजे
मैच टाइम शाम 7:30 बजे

Cricket: भीनमाल में सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट अब 27 मई से, स्टेडियम बुक होने से बदलनी पड़ी तारीखें

🏟️ पिच रिपोर्ट – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां की सतह पर गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है, जिससे बड़े स्कोर बनने की संभावना रहती है। पिछली कुछ पारियों में यहां लगातार 190-200 रन के आसपास स्कोर बने हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को हाल के मैचों में बढ़त मिली है। बड़े स्कोर खड़े कर विरोधी टीम पर दबाव बनाना यहां एक सफल रणनीति रही है।

📊 अरुण जेटली स्टेडियम पर IPL रिकॉर्ड

  • कुल मैच: 93

  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते: 45

  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते: 47

  • बेनतीजा मैच: 1

  • सबसे बड़ा स्कोर: 266/7 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली (2024)

🌤️ वेदर रिपोर्ट – दिल्ली (18 मई)

रविवार को दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर होगी।

  • तापमान: 30°C से 42°C के बीच

  • वर्षा की संभावना: केवल 1%

  • मौसम: गर्म और शुष्क

🧾 GT vs DC : संभावित प्लेइंग-XII

🟥 दिल्ली कैपिटल्स 🟦 गुजरात टाइटंस
अक्षर पटेल (कप्तान) शुभमन गिल (कप्तान)
फाफ डु प्लेसिस साई सुदर्शन
अभिषेक पोरेल जोस बटलर
केएल राहुल (विकेटकीपर) शाहरुख खान
समीर रिजवी अरशद खान
ट्रिस्टन स्टब्स राहुल तेवतिया
माधव तिवारी साई किशोर
दुष्मंथा चमीरा राशिद खान
कुलदीप यादव मोहम्मद सिराज
टी नटराजन जेराल्ड कूट्जी
मुस्तफिजुर रहमान प्रसिद्ध कृष्णा
आशुतोष शर्मा शेरफेन रदरफोर्ड

Share this…