Home Cricket Ipl IPL2021 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का साथ नहीं छोड़ेंगे Virat Kohli

IPL2021 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का साथ नहीं छोड़ेंगे Virat Kohli

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को शारजाह खेले गए एलिमिनेटर मैच में विराट कोहली(Virat Kohli) से जुड़ा एक अध्याय समाप्त हो गया। Virat Kohli पिछले करीब एक दशक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोई भी खिताब न दिला सके। विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बतौर कप्तान अपना आखिरी मैच खेला। विराट कोहली अब आपको आईपीएल में कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे, क्योंकि वो बतौर बल्लेबाज अपना बेस्ट देना चाहते हैं और मैदान पर आने वाले समय को एन्जॉय करना चाहते हैं।

ISSF Junior Shooting Worlds: 43 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा भारत 

अपना आखिरी मैच भी RCB के लिए खेलूंगा 

Virat Kohli ने कहा है कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे। कोहली ने कहा कि अगले तीन साल के लिए नए सिरे से टीम बनाने की जरूरत है। ‘मैं RCB के लिए खेलता रहूंगा। मेरे लिए वफादारी बहुत मायने रखती है और इस टीम के साथ मेरा जुड़ाव IPLमें आखिरी दिन तक रहेगा।’ उन्होंने कहा कि टीम में उन्होंने ऐसा कल्चर तैयार करने की कोशिश की है जिसमें युवा आकर आक्रामक खेल दिखा सकें। उन्होंने कहा, ‘मैंने भारतीय टीम के लिए भी यही करने की कोशिश की है। मैं इतना ही कहूंगा कि अपना 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी इसके बाद भी देता रहूंगा।’

World Wrestling championships: श्रीलंका टीम को छोड़ भागा मैनेजर, अब पुलिस कर रही तलाश

Virat Kohli ने 140 मैचों में की RCB की कप्तानी

Virat Kohli की कप्तानी में RCB ने IPL में 140 मैच खेले और 66 में जीत हासिल की जबकि 69 में हार का सामना करना पड़ा। टीम 2016 में एक बार फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाई।

ICC Player of The Month बने संदीप और हीथर नाइट

विराट ने बनाए 39 रन

शारजाह में खेले गए एलिमिनेटर मैच में RCB ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बना पाई। कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंदों का सामना कर 39 रन का योगदान दिया। जिसमें 5 चौके शामिल हैं। टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 2 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकता के जीत के हीरो सुनील नरेन रहे और वे मैन ऑफ द मैच रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version