Home Cricket Women's Cricket Amy Hunter ने रचा इतिहास, तोड़ा 22 पुराना मिताली राज का रिकॉर्ड

Amy Hunter ने रचा इतिहास, तोड़ा 22 पुराना मिताली राज का रिकॉर्ड

0

ISSF Junior Shooting Worlds: 43 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा भारत 

मिताली ने भी आयरलैंड के खिलाफ किया था डेब्यू 

मिताली ने साल 1999 में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 114 रनों की पारी खेली थी। ये मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला गया था। मिताली की उम्र उस समय सिर्फ 16 साल और 105 दिन थी। वो उस समय सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी बनी थीं।

World Wrestling championships: श्रीलंका टीम को छोड़ भागा मैनेजर, अब पुलिस कर रही तलाश

22 साल तक मिताली का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था, लेकिन सोमवार को Amy Hunter ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एमी की उम्र सिर्फ 16 साल है। एमी ने ये कमाल अपने जन्मदिन के दिन ही किया है। मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली विश्व की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं।

ICC Player of The Month बने संदीप और हीथर नाइट

पुरुष क्रिकेट में शाहिद अफरीदी के नाम रिकॉर्ड

यदि पुरुष क्रिकेट की बात करें तो वनडे में शाहिद अफरीदी सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 1996 में 102 रनों की पारी खेली थी। उस समय उनकी उम्र 16 साल और 217 दिन थी। इस रिकॉर्ड को आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version