अहमदाबाद। IPL 2023 में डबल हेडर के पहले मुकाबले में Gujrat Titans और Lucknow Super Giants की टीम आमने-सामने होंगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ की टीम गुजरात से इस सीजन की पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। वहीं, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही गुजरात की टीम यह मुकाबला जीतकर क्वालिफाई होना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच अब-तक 3 मुकाबले खेले गए है। जिसमें तीनों ही मुकाबले गुजरात ने अपने नाम किए है। बैंगलौर के खिलाफ मैच में चोटिल हुए लखनऊ के कप्तान के एल राहुल की जगह टीम की कमान क्रूनाल पांड्या को सौपी गई है।
IPL 2023: Delhi Capitals ने बैंगलोर को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, सॉल्ट ने खेली तूफ़ानी पारी
गुजरात की मजबूत बैटिंग लाइन
गुजरात IPL 2023 की अब-तक की सबसे सफल रन चेज करने वाली टीम हैं। जिसने चेज करते हुए लगभग 95 प्रतिशत मुकाबले जीते है। टीम के पास आइपीएल की सबसे शानदार बैटिंग लाइन मौजूद है। जिसमें टॉप ऑर्डर में ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में टीम के पास डेविड मिलर, अभिनव मनोहर और विजय शंकर जैसे बल्लेबाज है। ऑलराउंडर में राशिद खान और राहुल तेवतिया जैसे मैच विजेता बल्लेबाज शामिल है। टीम के पास 8वें नंबर तक बल्लेबाजी होने के कारण यह टीम चेज करने व टार्गेट देने में सामने वाली टीम पर भारी दबाव डालती है।
IPL 2023: 13 साल बाद अपने घर में मुंबई से जीती CSK, एकतरफा मुकाबले में मुंबई को 6 विकेट से हराया
जबरदस्त लय में है शमी, राशिद और नूर
गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो, टीम के दो दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान IPL 2023 में पर्पल कैप की रेस में टॉप-3 में चल रहे है। दोनों ही गेंदबाज अपनी शानदार लाइन और लेंथ से सामने वाले बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे है। मैच में एक ओर तेज गेंद से मोहम्मद शमी बल्लेबाजों पर कड़ा प्रहार करते है। वहीं, दूसरी ओर स्पिन में राशिद और नूर अहमद की जोड़ी अपनी फिरकी के जादू से सामने वाले बल्लेबाज को फसाकर आउट करते है। टीम के तीनों गेंदबाज मौजूदा समय में शानदार लय में नजर आ रहे है। पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी 10 मैचों में 18 विकेट चटकार दूसरे स्थान पर है। वहीं, राशिद खान भी 10 मैचों में 18 विकेट चटकार तीसरे स्थान पर है।
ICC Rankings: क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान बनी नं. 1 ODI टीम
लखनऊ के पास है खतरनाक हिटर्स
IPL 2023 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाली टीम लखनऊ के पास मौजूदा समय में सबसे ज्यादा हिटर्स मौजूद है। टीम के टॉप ऑर्डर में काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक और आयूष बदोनी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोनिस, निकोलस पूरन और क्रूनाल पांड्या जैसे बड़े शॉर्ट लगाने वाले ऑलराउंडर मौजूद है। यह सभी बल्लेबाज समने वाली टीम के गेंदबाजों पर कड़ा प्र्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। मौजूदा समय में इन सभी की फॉर्म जबरदस्त चल रही है। जिसके चलते आज के मैच में ये जरूर कमाल का प्रदर्शन कर सकते है।
Neeraj Chopra ने जीती दोहा डायमंड लीग, विश्व चैंपियन को दी मात
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Gujrat Titans: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
Lucknow Super Giants: क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या(कप्तान), के गौतम, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान