IPL 2023: 13 साल बाद अपने घर में मुंबई से जीती CSK, एकतरफा मुकाबले में मुंबई को 6 विकेट से हराया

0
274
IPL 2023 CSK won from Mumbai at home after 13 years, beat Mumbai by 6 wickets in a one-sided match latest sports news in hindi
Pic Credit:@IPL
Advertisement

चेन्नई। IPL 2023 में आज 49वें मुकाबले में Chennai Super Kings(CSK) ने Mumbai Indians को 6 विकेट से हराकर 13 साल बाद अपने घरेलू मैदान में मुंबई के खिलाफ जीत हासिल की है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम ने इस आसान से लक्ष्य को 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। CSK की ओर से डेवन कोनवे ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजों में मथिशा पथिराना ने 4 ओवर में 15 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। मुंबई के लिए पीयूष चावला ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसी जीत के साथ चेन्नई अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है।

IPL 2023 Live: बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

नेहल वढ़ेरा की शानदार अर्धशतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरेे मुंबई के बल्लेबाजों ने इस मैच में बहुत खराब प्रदर्शन किया। टीम ने मात्र 14 रन पर ही कैमरून ग्रीन, रोहित शर्मा और ईशान किशन का विकेट गवां दिया था। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नेहल वढ़ेरा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 46 गेंदों में 55 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार 22 गेंदों में 26 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, नेहल ने पारी के 18वें ओवर तक क्रीज पर बल्लेबजी करते हुए 51 गेंदों में सर्वाधिक 64 रन बनाए। CSK की ओर से मथिशा पथिराना ने 4 ओवर में 15 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने 2-2 सफलता प्राप्त की।

ICC Rankings: क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान बनी नं. 1 ODI टीम

अर्धशतक से चूके डेवन कोनवे

140 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे CSK के बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कोनवे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 25 गेंदों में 46 रन जोड़े थे। ऋतुराज 16 गेंदों में 30 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे भी डेवन कोनवे का अच्छा साथ दे रहे थे। लेकिन, वे पीयूष चावला की फिरकी में फसकर LBW आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके बाद अंबाती रायडु(12) भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। कोनवे ने 17 वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं, 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने 18 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर CSK को जीत दिलाई। मुंबई के लिए पीयूष चावला ने 4 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here