जालोर। DCA Jalore : जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन डीसीए एकेडमी जालोर में DCA Jalore A और डीसीए जालोर B टीम के बीच 45-45 ओवर का रोमांचक मुकाबला खेला गया। मुकाबले में जालोर A ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
जालोर बी ने बनाए 206 रन, प्रवीण का अर्धशतक
मैच में DCA Jalore B टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवरों में 206 रन बनाए। टीम की ओर से प्रवीण चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं अभय राज गुर्जर ने 41 रन का योगदान दिया। डीसीए जालोर A की ओर से मनीष कुमार ने 2 विकेट हासिल किए।
DCA Jalore : U-23 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन जालौर B और जालौर C टीम का विजयी आगाज
जालोर ए ने 41वें ओवर में ही जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए DCA Jalore A टीम ने 40.2 ओवर में 207 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की। टीम की जीत में यशोवर्धन बिश्नोई ने 51 रन, मनीष कुमार ने 50 रन और मनीष प्रजापति ने भी 50 रनों की शानदार पारियां खेलीं। डीसीए जालोर B टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए थाना राम ने 2 विकेट लिए। इस तरह डीसीए जालोर A टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया।
Sanju Samson की CSK में एंट्री अटकी, राजस्थान ने बदले में मांगा जडेजा को, चेन्नई का इनकार
हार से उबर कर जीती जालोर ए
Cricket : बच्चे सीख रहे क्रिकेट की बारीकियां, जालोर क्रिकेट एसोसिएशन का कैंप शुरू
45-45 ओवर्स के मुकाबलों में जालोर ए ने गुरूवार को अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले बुधवार को खेले गए मुकाबले में जालोर सी ने जालोर ए को 4 विकेट से हरा दिया था। DCA Jalore ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.2 ओवर में 230 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में जालोर सी ने 38.4 ओवर मे 231 रन बना कर 4 विकेट से जीत हासिल की।