जयपुर। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Rajasthan Royals और Sunrisers Hyderabad आमने-सामने होंगे। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकबाले में राजस्थान लगातार तीसरी हार से बचना चाहेगी। वहीं, पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर चल रही हैदराबाद के लिए क्वालिफाई होने के सारे रास्ते लगभग खत्म हो चुके है।
IPL 2023: आज पहले डबल हेडर में गुजरात के सामने होगी लखनऊ, हार्दिक और क्रूनाल की बीच होगी कप्तानी जंग
बटलर और सैमसन का फॉर्म में लौटना जरूरी
IPL 2023 के शुरुआती मैचों में शानदार लय में नजर आए जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन पिछले कुछ मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे है। राजस्थान द्वारा खेले गए पिछले 6 मुकाबलों में जोस बटलर सिर्फ 93 रन बना पाए है। जिसमें 2 बार वे गोल्डन डक का शिकार हुए है। वहीं, टीम के कप्तान संजू सैसमन ने अपने पिछले 6 मुकाबलोें में सिर्फ 145 रन बनाए है। आज के मैच में अगर ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी पुरानी फॉर्म में नहीं लौटे तो, राजस्थान को मैच जीतनेे में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
IPL 2023: Delhi Capitals ने बैंगलोर को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, सॉल्ट ने खेली तूफ़ानी पारी
शानदार लय में है यशस्वी जेसवाल
राजस्थान की बैटिंग लाइन के नए चमकते सितारे यशस्वी जेसवाल IPL 2023 में शानदार लय मेें नजर आ रहे है। अपने शॉर्ट सलेक्शन और टाईमिंग से सभी को चौंकाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने अपने बल्ले से अब-तक 10 मैचों में 442 रन बना लिए है। जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। आज के मुकाबले में हैदराबाद की टीम यशस्वी के खिलाफ अलग रणनिति बनाकर मैदान में उतरेगी। ऐसे में यह देखना दिचस्प होगा की यशस्वी उस रणनिति को कैसे ध्वस्त करते है।
IPL 2023: 13 साल बाद अपने घर में मुंबई से जीती CSK, एकतरफा मुकाबले में मुंबई को 6 विकेट से हराया
हैदराबाद के पास है सबसे कमजोर बैटिंग लाइन
IPL 2023 में 10 मैचों में सिर्फ 3 मुकाबले जीतने वाली हैदराबाद के पास इस सीजन की सबसे कमजोर बैटिंग लाइन है। इसी कारण टीम मुकाबले में जीता हुआ मैच भी हार जाती है। ऑरेंज कैप की सूची में इस टीम का कोई भी बल्लेबाज टॉप-30 में भी शामिल नहीं है। ऐसे में आज राजस्थान के घरेलू मैदान में इस टीम के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। टीम की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 9 मैचों में सर्वाधिक 190 रन बनाए है।
दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग-11
Rajasthan Royals: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन(विकेटकीपर-कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, एडम ज़म्पा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा
Sunrisers Hyderabad: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी(विकेटकीपर), एडेन मार्कराम(कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी