Home Cricket Ipl IPL 2023: RCB की हार पर फूटा फैंस का गुस्सा, इस युवा...

IPL 2023: RCB की हार पर फूटा फैंस का गुस्सा, इस युवा खिलाड़ी पर फोड़ा ठीकरा

0
IPL 2023: RCB fans angry after losing against csk, blaming young bowler Vijay Kumar Vyshak

मुंबई। IPL 2023 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक कांटे के मुकाबले में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने बोर्ड पर 226 रनों का बड़ा स्कोर लगाया था। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर खेलने के बाद 218 रन ही बना पाई। इस मैच में आरसीबी की हार का ठीकरा एक युवा खिलाड़ी के सिर फोड़ा जा रहा है।

IPL 2023: RCB की हार के बाद विराट कोहली को एक और झटका, BCCI ने दी सजा

आरसीबी की हार में ये खिलाड़ी जिम्मेदार?

हम बात कर रहे हैं युवा तेज गेंदबाद वैशाख विजय कुमार के बारे में। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL 2023 के पिछले मुकाबले में जब आरसीबी की टीम जीती तो इस खिलाड़ी को हीरो माना जा रहा था, लेकिन अब सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद इस खिलाड़ी को जिम्मेदार माना जाने लगा है। विजय कुमार ने सीएसके के खिलाफ बेहद खराब गेंदबाजी की और उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 62 रन दे दिए और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। यही कारण है इस खिलाड़ी को आरसीबी की हार का सबसे बड़ा गुनहगार समझा जा रहा है।

IPL 2023: आज जीत की हैट्रिक के लिए आमने-सामने होंगी MI और SRH

दिल्ली के खिलाफ किया था कमाल

विजय कुमार ने अपने IPL 2023 डेब्यू मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर आरसीबी वो मैच जीतने में कामयाब रही थी। विजय कुमार कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 38 विकेट चटकाए हैं। जबकि लिस्ट ए में वो 11 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 14 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें इस गेंदबाज ने 22 विकेट झटके हैं। आरसीबी की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा।

IPL 2023: काम ना आई मैक्सवेल और डू प्लेसिस की पारी, Chennai Super Kings ने बैंगलौर को 8 रन से हराया

रोमांचक मैच में आरसीबी की हार

मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी 226 रन बनाए। सीएसके के लिए शिबम दुबे और डेवोन कॉन्वे ने शानदार पारियां खेली। शिवम ने 52 रन बनाए। वहीं, कॉन्वे ने 83 रनों की पारी खेली। IPL 2023 के इस मैच में पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने बेहतरीन बैटिंग की, लेकिन इन दोनों ही खिलाडिय़ों के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इसी वजह से टीम को 8 रनों से हार झेलनी पड़ी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version