मुंबई। IPL 2023 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक कांटे के मुकाबले में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी की टीम 227 रन के बड़े टारगेट का पीछा कर रही थी। लेकिन मैच में लंबे समय तक पकड़ बनाए रखने के बाद भी अंत में आरसीबी ने ये मैच गंवा दिया। आरसीबी की हार का एक बड़ा कारण ये भी रहा कि उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इस मैच में हार के बाद विराट के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है।
IPL 2023: आज जीत की हैट्रिक के लिए आमने-सामने होंगी MI और SRH
विराट पर ठोका गया जुर्माना, कटेगी मैच फीस
दरअसल सीएसके के खिलाफ IPL 2023 के मैच में मिली हार के बाद विराट कोहली पर BCCI ने जुर्माना लगाया है। विराट पर आरोप है कि उन्होंने आईपीएल के नियमों का उल्लंघन किया है। आईपीएल ने अपनी जारी मीडिया रिलीज में बताया कि विराट कोहली पर बैंगलोर में सीएसके के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। विराट ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया।
IPL 2023: काम ना आई मैक्सवेल और डू प्लेसिस की पारी, Chennai Super Kings ने बैंगलौर को 8 रन से हराया
अब तक वजह नहीं आई सामने
बता दें कि आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है। ऐसे में इस फैसले कि कोई सुनवाई नहीं होती और खिलाड़ी को जुर्माना भरना पड़ता ही है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि विराट पर ये जुर्माना किस वजह से लगाया गया है। हालांकि IPL 2023 में अब तक कई खिलाडिय़ों पर नियम उल्लंघन की गाज गिर चुकी है।
Vedaant Madhavan ने एकसाथ जीते 5 स्वर्ण पदक, पिता आर माधवन ने दी बधाई
आरसीबी ने गंवाया मुकाबला
मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी 226 रन बनाए। सीएसके के लिए शिबम दुबे और डेवोन कॉन्वे ने शानदार पारियां खेली। शिवम ने 52 रन बनाए। वहीं, कॉन्वे ने 83 रनों की पारी खेली। पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने बेहतरीन बैटिंग की, लेकिन इन दोनों ही खिलाडिय़ों के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इसी वजह से टीम को IPL 2023 के इस मैच में 8 रनों से हार झेलनी पड़ी।