Home Cricket Ipl IPL 2023: मुंबई की लगातार दूसरी हार, Gujrat Titans ने 55 रन...

IPL 2023: मुंबई की लगातार दूसरी हार, Gujrat Titans ने 55 रन से हराया

0
IPL 2023 Mumbai's second consecutive defeat, Gujrat Titans beat by 55 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

अहमदाबाद। IPL 2023 में आज 35वें मुकाबले में Gujrat Titans ने मुंबई को 55 रन से हरा दिया है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना पाई। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए नूर अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। मुंबई की ओर से नेहल वढ़ेरा ने 40 रन का सर्वाधिक योगदान दिया।

World Test Championship 2023: BCCI ने घोषित की 15 सदस्यी टीम, रहाणे की हुई वापसी

मिलर और अभिनव की तूफानी साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujrat Titans की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट ऋद्धिमान साहा(4) के रूप में मात्र 12 रन पर गवां दिया था। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या(13) ने ओपनर शुभमन गिल के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करनी चाही। लेकिन, वे बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर(19) ने शुभमन गिल के साथ 30 गेंदों में 41 रन की धीमी साजेदारी की। शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

IPL 2023: लगातार गलतियां कर रहे हैं विराट कोहली, मंडराया प्रतिबंध का खतरा

घटते रन रेट से परेशान Gujrat Titans के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने सिर्फ 35 गेंदों में 71 रन की साझेदारी की। मिलर ने 22 गेंदों में 46 रन तथा अभिनव ने 21 गेंदों में 42 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, रहुल तेवतिया ने सिर्फ 5 गेेंदों में 20 रन बनाए। मुंबई के लिए पीयूष चावला ने 4 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

IPL 2023: इन तीन टीमों का बाहर होना लगभग तय, एक भी हार से बढ़ेंगी मुश्किलें

मुंबई के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

208 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे मुंबई के बल्लेबाजों के सामने Gujrat Titans के गेंदबाजों ने शानदार प्र्रदर्शन किया। टीम ने शुरुआत में ही सिर्फ 4 रन पर अपने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गवां दिया था। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने ओपनर ईशान किशन के साथ साझेदारी बनानी चाही। लेकिन, गुजरात की सधी हुई गेंदबाजी ने ईशान को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया और वे बड़ा शॉर्ट लगाने के कारण कैच आउट हो गए। ईशान ने 21 गेंदों में 13 रन की धीमी पारी खेली।

PAK vs NZ: आखिरी टी20 भी हारा पाक, घर में सीरीज जीतने के अरमान ध्वस्त

पिछले कुछ मैचों में शानदार लय में दिख रहे कैमरून ग्रीन भी 26 गेंदों में 33 रन की छोटी पारी खेलकर वापिस पवैलियन लौट गए। वहीं, पिछले मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी इस मैच में शांत रहा। टीम की ओर से नेहल वढ़ेरा ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 40 रन बनाए। Gujrat Titans की ओर से नूर अहमद ने 4 ओवर में 37 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version