PAK vs NZ: आखिरी टी20 भी हारा पाक, घर में सीरीज जीतने के अरमान ध्वस्त

0
256
PAK vs NZ t20 series newzealand won 5th match and series equals to 2-2, mark chapman scored hundred
Advertisement

कराची। PAK vs NZ: 10 दिन पहले पाकिस्तान ने जो खेल शुरू किया था, न्यूजीलैंड ने उसे खत्म कर दिया है। ये खेल टी20 सीरीज का था। उसे जीतने का था। पाकिस्तान का पलड़ा भारी था क्योंकि इस खेल में अपनी जीत की डफली बजाते हुए वो बढ़त बना चुका था। लेकिन, वो कहते हैं ना देर आए पर दुरुस्त आए। न्यूजीलैंड ने उसी दुरुस्तता का प्रमाण दिया और सीरीज के फाइनल परिणाम को बराबरी पर रोकने में कामयाब रहा।

दरअसल, PAK vs NZ टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत की स्क्रिप्ट लिखते हुए उसने 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान पर आखिरी टी20 में मिली इस जीत के साथ ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई। बता दें कि सीरीज का चौथा मैच बेनतीजा रहा था।

रिजवान के 98 रन, पाकिस्तान नेे बनाए 193 रन; 4 गेंदे रहते जीते कीवी

रावलपिंडी में खेले गए PAK vs NZ 5वें टी20 में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान के 62 गेंदों पर ठोके 98 रन की बदौलत पाक टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। लेकिन, कीवी टीम भी जैसे जीत का चोला पहनकर उतरे थे। 194 रन के लक्ष्य को उन्होंने 4 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने 57 गेंदों पर 104 रन बनाए तो जिमी नीशाम ने 25 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 121 रन की नाबाद साझेदारी हुई, जो कि 5वें विकेट के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी है।

16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

इससे पहले 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक के नाम था। यह उन्होंने 16 साल पहले यानी 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहानिसबर्ग में बनाया था। इन दोनों ने तब 119 रन जोड़े थे। बता दें कि PAK vs NZ 5 टी20 की सीरीज के पहले दो मुकाबले पाकिस्तान ने जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन, इसके बाद न्यूजीलैंड ने तीसरा टी20 अपने नाम किया। चौथा मैच बेनतीजा रहा। और, अब 5वें टी20 को जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का काम किया।

IPL 2023: मुंबई से बदला लेने उतरेंगे हार्दिक, रोचक होगी MI vs GT की जंग

सेंचुरी से चूके मोहम्मद रिजवान, लेकिन बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक के बाद एक आतिशी पारी से दंग कर रहे हैं। बीती रात रावलपिंडी में PAK vs NZ फाइनल मुकाबले में रिजवान ने एक बार फिर अपने बल्ले से कहर बरपाया। ओपनिंग करने उतरे रिजवान ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वे अंत तक शानदार बल्लेबाजी करते रहे। हालांकि वे सेंचुरी से महज 2 रन से चूक गए। रिजवान 62 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे। रिजवान ने अपनी आतिशी पारी में 7 चौके-4 छक्के ठोके। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही रिजवान इस साल टी20 में 1 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here