Home Cricket Ipl IPL 2023: मिनी ऑक्शन दिसंबर में, रवींद्र जडेजा-शुभमन गिल की अदला-बदली संभव

IPL 2023: मिनी ऑक्शन दिसंबर में, रवींद्र जडेजा-शुभमन गिल की अदला-बदली संभव

0
IPL 2023 Mini Auction In December, Ravindra Jadeja-Shubman Gill Swap Possible CSK Gujarat Titans

नई दिल्ली। IPL 2023: बीसीसीआई ने IPL 2023 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल दिसंबर में बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2023 के लिए नीलामी कराने जा रहा है। हालांकि अभी इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन संभावना है कि 16 दिसंबर को यह मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाए। इस संबंध में फ्रेंचाइजी से चर्चा हो चुकी है। पिछले साल खिलाड़ियों की मेगा नीलामी हुई थी। इस बार मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा।

IND vs AUS: रोहित की कप्तानी पारी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पीटा, सीरीज बराबर

इस मिनी ऑक्शन में या उससे पहले बड़ा धमाका रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल को लेकर हो सकता है। ऐसी चर्चाएं हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच आपस में बातचीत हुई है। ऐसे में अगले सत्र में जडेजा गुजरात के साथ और शुभमन चेन्नई के साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Suresh Raina ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, IPL भी नहीं खेलेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, (मिनी ऑक्शन) के लिए जगह का चयन भी अभी नहीं हुआ है। इसके अलावा IPL 2023 के शुरू होने की तारीखों पर भी चर्चा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि पिछले सीजन की तरह मार्च के आखिरी हफ्ते में IPL 2023 की शुरुआत हो सकती है। इस बार टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में होगा। कोरोना काल से पहले इसी फॉर्मेट का इस्तेमाल होता है। टीमें सात मैच अपने घरेलू और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेंगी।

IPL 2023: पुराने फॉर्मेट में वापसी करेगी इंडियन प्रीमियर लीग, BCCI तैयारी में जुटी

5 करोड़ का अतिरिक्त बजट

मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए टीमों के पास 5 करोड़ का अतिरिक्त बजट होगा। पिछली बार यह राशि 90 करोड़ थी जो अब बढ़ाकर 95 करोड़ कर दी गई है। इसके अलावा रिलीज किए गए खिलाड़ी की कीमत का भी इस्तेमाल वह नीलामी में कर सकते हैं। इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ी ट्रेंड और ट्रांसफर भी हो सकते हैं। ऑक्शन के एक हफ्ते पहले तक फ्रेंचाइजी ट्रेंड और ट्रांसफर कर सकती है। ऑक्शन के बाद फिर से विंडो खोला जाएगा।

BCCI घरेलू क्रिकेट में लागू करेगा ’’इम्पेक्ट प्लेयर’’ का नियम, अगले साल IPL में भी होगा प्रयोग

जडेजा के लिए चेन्नई का दिल्ली को इनकार

तमाम विवादों और कयासों के बाद भी लगता है कि रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपरकिंग्स खुद से अलग नहीं करना चाहती है। जडेजा ने कुछ समय पहले फ्रेंचाइजी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया, इसके अलावा चेन्नई के फोटो अपने सोशल मीडिया से हटा दिए। ऐसे में माना जा रहा था कि वह IPL 2023 में चेन्नई के लिए नहीं खेलेंगे। लेकिन अब सामने आया है कि रवींद्र जडेजा के लिए चेन्नई को कई टीमों ने ऑफर किया था लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने इससे इनकार कर दिया। दिल्ली की टीम भी जडेजा को अपने साथ लाना चाहती थी लेकिन चेन्नई ने जडेजा को फ्री करने से इनकार कर दिया।

IPL: पंजाब और मुंबई ने बदले कोच, कुंबले की छुट्टी, जयवर्धने को नई जिम्मेदारी

गुजरात को मिले ऑफर

आईपीएल में अपने पहले ही प्रयास में चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटंस को ऑलराउंडर राहुल तेवतिया और बाएं हाथ के युवा स्पिनर साई किशोर के लिए ऑफर आए। लेकिन गुजरात ने ऑफर को ठुकरा दिया। आईपीएल को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले 18 अक्तूबर को मुंबई में होने वाली बीसीसीआई की एजीएम में लिए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version