Suresh Raina ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, IPL भी नहीं खेलेंगे

0
307
Suresh Raina retires from all formats of cricket, won't even play IPL
Advertisement

नई दिल्ली। Suresh Raina: पूर्व भारतीय बल्लेबाज Suresh Raina ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रैना भविष्य में IPL और घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे। रैना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की। रैना ने इससे पहले 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वो IPL खेल रहे थे। हालांकि आईपीएल में भी पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इसी का नतीजा था कि IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। यही कारण है कि अब रैना ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।

Suresh Raina आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के मध्यक्रम का भी सुरेश रैना मजबूत आधार रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए रैना ने लिखा, “मेरे देश और मेरे राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास का एलान करना चाहूंगा। मैं BCCI, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला सर और अपने सभी फैंस को धन्यवाद कहना चाहूंगा।“

US Open 2022 में बड़ा उलटफेर, राफेल नडाल टूर्नामेंट से बाहर

तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

रैना ने अपने इंटरनेशनल करियर में 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मुकाबले खेले। टेस्ट में Suresh Raina के नाम एक शतक के साथ 768 रन हैं। 226 वनडे मैचों में रैना ने पांच शतक की मदद से 5615 रन बनाए। वहीं, 78 टी-20 मुकाबलों में रैना ने भारत के लिए 1604 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल है। रैना तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं।

Team India: टी20 में बोझ साबित हो रहा ये बल्लेबाज, टीम प्रबंधन नाराज, बाहर होने का खतरा

आईपीएल में रैना के नाम अनोखा रिकॉर्ड

Suresh Raina के नाम IPL में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन (714) प्लेऑफ और फाइनल मैच को मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के (40) सबसे ज्यादा चौके (51) सबसे ज्यादा अर्धशतक (7) सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद) और पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर (87 रन) भी बनाया है। वे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने IPL के फाइनल, क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

Asia Cup 2022: सुपर 4 में आज श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी

विदेशी लीग में खेल सकते हैं

रैना ने भले ही घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वे रोड सेफ्टी सीरीज जैसी इंटरनेशनल लीग में खेलते दिख सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस खिलाड़ी ने BCCI से एनओसी मांगा है।

क्रिकेट के बाद अब Football के मैदान पर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

2002 में झारखंड के खिलाफ डेब्यू किया था

Suresh Raina के क्रिकेट करियर की शुरुआत 2000 में हुई थी। जब उन्होंने क्रिकेटर बनने का निर्णय लिया और एक स्पोर्ट्स स्कूल ज्वाइन कर ली। उसके बाद 2002 में झारखंड के खिलाफ उन्होंने UP टीम के लिए डेब्यू किया था। वे उस टीम के कप्तान भी बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here