चेन्नई। IPL 2023: बल्लेबाजों की फॉर्म में वापसी की बदौलत प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली मुंबई इंडियन्स की टीम आज चेन्नई के मैदान पर एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। मुंबई की टीम पिछले इंडियन प्रीमियर लीग सत्र में अंतिम स्थान पर रही थी जिसके बाद मौजूदा सत्र में टीम ने वापसी करते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाई। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की नजरें अब अपने छठे आईपीएल खिताब पर टिकी हैं। उधर पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। अब आज के मैच के विजेता की टक्कर दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से होगी।
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भी लखनऊ का संतुलन बरकरार
लखनऊ सुपरजाइंट्स को पिछले सत्र में आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर में ही हार का सामना करना पड़ा था और इस बार टीम इससे आगे बढऩा चाहेगी। नियमित कप्तान लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी के बावजूद IPL 2023 में टीम का संतुलन बरकरार है और कृणाल पंड्या ने उपलब्ध विकल्पों का काफी अच्छी तरह इस्तेमाल किया है और आईपीएल की सबसे सफल टीम के खिलाफ उन्हें लय बरकरार रखने की उम्मीद होगी। मार्कस स्टोइनिस (14 मैच में 368 रन) दूसरे चरण में अच्छी लय में दिखे जबकि काइल मायर्स (361) और निकोलस पूरन (358) की वेस्टइंडीज की जोड़ी ने भी उपयोगी पारियां खेली हैं।
Neeraj Chopra बने दुनिया के नंबर वन जेवलिन थ्रोअर
मुंबई को तेज गेंदबाजी पर करना होगा फोकस
मुंबई के लिए IPL 2023 के अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने शानदार शतक जड़ा। सुपरजाइंट्स के खिलाफ बल्लेबाजी में टीम की नजरें सूर्यकुमार यादव (511 रन, एक शतक, चार अर्धशतक), सलामी बल्लेबाज इशान किशन (439), ग्रीन (381) और कप्तान रोहित (313) पर टिकी होंगी। सुपरजाइंट्स को अगर मुंबई के बल्लेबाजों को रोकना है तो लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को बड़ी भूमिका निभानी होगी जो 14 मैच में 16 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं। नवीन उल हक, आवेश खान, कृणाल और अनुभवी अमित मिश्रा जैसे गेंदबाजों को भी अधिक योगदान देना होगा। गेंदबाजी में मुंबई को अनुभवी पीयूष चावला से काफी उम्मीदें होंगी जो 20 विकेट के साथ अब तक टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
IPL 2023: टीमें बाहर, लेकिन लीग में चमके ये युवा स्टार
चेपॉक के मैदान पर लग सकता है रनों का अंबार
चेपॉक चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है। यहां की पिच धीमी होती है और स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है। IPL 2023 के शुरुआती मैचों में यहां खूब रन बने थे। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में गेंदबाजों का दबदबा रहा था। इस मैच में पिच चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि बीसीसीआई पिच तैयार करवाएगी। ऐसे में हमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। क्योंकि दोनों टीमों की बैटिंग काफी खतरनाक है। उनके पास बड़े-बड़े पिच हिटर हैं। फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान चेन्नई का मौसम अच्छा दिख रहा है।