Home Athletics Neeraj Chopra बने दुनिया के नंबर वन जेवलिन थ्रोअर

Neeraj Chopra बने दुनिया के नंबर वन जेवलिन थ्रोअर

0
Neeraj Chopra became the world number one javelin thrower

नई दिल्ली। Neeraj Chopra: टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने नया इतिहास रच दिया है। चोपड़ा दुनिया के नंबर-वन जेवलिन थ्रोअर बन गए हैं। वह देश के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन की हालिया जारी रैंकिंग में नीरज ने यह रिकॉर्ड कायम किया। नीरज 1455 अंकों के साथ नंबर वन पर काबिज हैं। उन्होंने वर्ल्ड चौंपियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को 22 अंकों से पीछे छोड़ दिया।

रैकिंग में पड़ोसी देश पाकिस्तान के थ्रोअर अरशद नदीम पांचवें स्थान पर रहे। नदीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसमें Neeraj Chopra चोट की वजह से भाग नहीं ले पाए थे। वहीं, भारत के रोहित यादव 15वें और डीपी मनु 17वें स्थान के साथ टॉप-20 में शामिल हैं।

Neeraj Chopra ने जीती दोहा डायमंड लीग, विश्व चैंपियन को दी मात

8 महीने से नंबर दो पर थे काबिज

Neeraj Chopra 30 अगस्त, 2022 से वर्ल्ड नंबर दो पर थे। पीटर्स अब तक नंबर एक जेवेलिन थ्रोअर बने हुए थे। वहीं, इस महीने 5 मई को दोहा में हुए डायमंग लीग में नीरज ने 88.67 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था। उधर, वर्ल्ड नंबर वन एंडर्सन पीटर्स 85.88 मीटर फेंकर तीसरे स्थान पर रहे थें। टोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट जाकूब बादलेच दूसरे स्थान पर थे।

फ्रांस में अपने खिताब को डिफेंड करने की चाहत

भारतीय भाला फेंक एथलीट Neeraj Chopra एशियाई खेलों के भी मौजूदा चौंपियन हैं। उन्होंने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित 2018 एशियाई खेल में गोल्ड मेडल जीता था। वे इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों में अपने ख़िताब को डिफेंड करना चाहेंगे। नीरज ने पिछले साल अमेरिका के यूजीन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version