IPL 2023: चेन्नई और गुजरात के मैच में ये खिलाड़ी कर सकते है कमाल, गुजरात की टीम चेन्नई पर हावी

0
322
IPL 2023 Live: Gujarat won the toss and chose to bowl first, see the playing-11 of both the teams latest sports news in hindi
Advertisement

चेन्नई। IPL 2023 मेें आज क्वालिफायर-1 में Chennai Super Kings और Gujrat Titans की टीम आमने-सामने होगी। चैपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें इस सीजन जबरदस्त लय में नजर आई है। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने आइपीएल में रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है। वहीं, हार्दिक की गुजरात ने लगातार दूसरे सीजन में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई।

आज दोनों में से जो भी टीम जीत जाएगी। वह सीधे IPL 2023 के फाइनल में अपना स्थान बनाएगी। हारी हुई टीम क्वालिफायर-2 में जाएगी। जहां उसके पास फाइनल में जाने का एक और मौका होगा। आज के मैच में दोनों टीमों के पास कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभा सकते हैं। दोनों टीमों के बीच अब-तक 3 मुकाबले खेले गए है। जिसमें तीनों बार गुजरात की टीम में चेज करते हुए मुकाबलों को जीता है।

Neeraj Chopra बने दुनिया के नंबर वन जेवलिन थ्रोअर

आग उगल रहा है शुभमन का बल्ला

पिछले मैच में बैंगलौर के खिलाफ शतक लगाकर उन्हें प्लेऑफ से बाहर करने वाले शुभमन गिल इस सीजन कमाल की लय में नजर आए है। अपने बेहतरीन शॉर्ट सलेक्शन और टाइमिंग के दम पर किसी भी गेंदबाज पर भारी पड़ने वाले शुभमन ने IPL 2023 में 14 मैचों में 56.67 की औसत से 680 रन बना चुके है। जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। आज के मैच में अगर शुभमन का बल्ला बोला तो, चेन्नई के लिए फाइनल में जाना आसान नहीं होगा।

IPL 2023: टीमें बाहर, लेकिन लीग में चमके ये युवा स्टार

शमी और राशिद गेंद से कर रहे कमाल

आइपीएल की नई डिफेंडिंग चैम्पियन टीम गुजरात की बालिंग यूनिट में एक से बढ़कर एक गेंदबाज शामिल है। जहां 2 गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से लगभग सभी टीमों के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है। टीम में एक ओर मोहम्मद शमी अपनी स्विंग और लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करते है। वहीं, दूसरी ओर राशिद अपनी फिरकी के दम पर सामने वाली टीम को घुटनों पर ले आते है। टीम के दोनों ही गेंदबाज इस समय पर्पल कैप की रेस में पहले और दूसरे स्थान पर चल रहे है। मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 14-14 मैचों में 24-24 विकेट लिए है। IPL 2023 में शमी पर्पल कैप होल्डर है। ऐसे में आज के मुकाबले में यह दोनों गेंदबाज चेन्नई के खिलाफ घातक साबित हो सकते है।

IPL 2023: लगातार दूसरी बार टॉप पर गुजरात, ये रहे कारण

ऋतुराज और कोनवे पर होगा दारोमदार

चेन्नई की टीम को लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत दे रही उनकी ओपनिंग जोड़ी में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कोनवे मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में है। दोनों ही बल्लेबाज टीम के लिए अहम साझेदारी कर बड़ा स्कोर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते है। कोनवे ने IPL 2023 में 14 मैचों में 53.18 की औसत से 585 रन बनाए है। जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है। वहीं, ऋतुराज ने इस सीजन 14 मैचों में 42 की औसत से 504 रन बनाए है। जिसमें 3 अर्धशतक शमिल है। गुजरात के खिलाफ आज के अहम मुकाबले में इन दोनों का चलना ही चेन्नई को फाइनल की ओर ले जा सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, आज यह दोनों बल्लेबाज कौनसी रणनिति के तहत मैदान में उतरते है।

RCB: इन तीन कारणों से डूबी आईपीएल में कोहली की टीम की लुटिया

दोनों टीमों के पास शानदार बैटिंग ऑर्डर

गुजरात के पास IPL 2023 के मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ बैटिंग ऑर्डर है। टीम के टॉप ऑर्डर में ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे ऑलराउंडर मौजूद है। यह सभी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से लगभग हर मैच में गुजरात को जीत दिलाने में सफल रहे है। एक ओर टीम का टॉप ऑर्डर अच्छी शुरुआत देता है। वहीं, दूसरी ओर मिडिल ऑर्डर टीम को अच्छा फिनिश देकर बड़ा स्कोर खड़ा करता है।

IPL Playoff : ये टीमें टॉप-4 में, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

चैन्नई के पास IPL के लगभग हर सीजन में अंत तक बल्लेबाजी मौजूद रहती है। टीम की यही ताकत उसे बड़ा लक्ष्य बनाने में सहायता करता है। IPL 2023 में टीम के टॉप ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कोनवे और अजिंक्य रहाणे मौजूद है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है। जो किसी भी समय अपने बल्ले से बड़े शॉर्ट लगाने में महिर है। टीम की इस शानदार बैटिंग यूनिट को देखते हुए आज के मैच में एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here