मुंबई। IPL 2023 में आज 63वें मुकबले में Lucknow Super Giants(LSG) ने Mumbai Indians को बेहद रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया है। इसी जीत के साथ लखनऊ की टीम अब प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के बेहद करीब है। टीम पाइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ अब तीसरे स्थान पर आ गई है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई।
IPL 2023: बड़ी देर से लौटी भुवी की लय, लेकिन जाते-जाते बना गए बड़े रिकॉर्ड
आखिरी 2 ओवर का रोमांच
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकबले में मुंबई की टीम को 2 ओवर में 30 चाहिए थे। वहीं, क्रीज पर मुंबई के दो दिग्गज खिलाड़ी टिम डेविड और कैमरून ग्रीन मौजूद थे। 19वां ओवर डाल रहे नवीन-उल-हक पर टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने जबरदस्त प्रहार किए। दोनों ने मिलकर इस ओवर में 19 रन बनाए। इसके बाद अंतिम ओवर में मुंबई को 11 रन चाहिए थे और गेंद मोहसीन खान के हाथ में थी। मोहसीन ने इस ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 6 रन दिए और LSG को कभी ना भूलने वाली जीत दिलाई।
IPL 2023: आज LSG को खलेगी केएल राहुल की कमी, MI के खिलाफ हर जीत के रहे हीरो
स्टोनिस ने खेली महत्वपूर्ण पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम ने ओपनर क्विंटन डी कॉक(16), दीपक हुड्डा(5) और प्रेरक मांकड़ के रूप सिर्फ 35 रन पर 3 विकेट गवां दिये थे। इसके बाद कप्तान क्रूनाल पांड्या ने मार्कस स्टोनिस के साथ मिलकर 82 रन की साझेदारी की। यह इस सीजन LSG के घरेलू मैदान पर सर्वाधिक रनों की साझेदारी है। क्रूनाल 42 गेंदों में 49 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए है। वहीं, स्टेनिस ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 47 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए। मुंबई के लिए मुंबई की लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
IPL 2023: सिर्फ पहला आईपीएल शतक ही नहीं, शुभमन ने बनाया शतकों का अनूठा रिकॉर्ड
रोहित और ईशान ने दिलाई शानदार शुरुआत
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को ओपनर ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 57 गेंदों में 90 रन की साझेदारी की। राहित 25 गेंदों में 37 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए। वहीं, ईशान ने 39 गेंदों में 59 रन बनाए। इन दो विकेटों के जाने के बाद नेहाल वढ़ेरा16 और सुर्यकुमार यादव7 सस्ते में आउट होकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद इस सीजन में अपने जबरदस्त फिनिश से सभी को चौकांने वाले टिम डेविड ने 19 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। लेकिन, वे भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। LSG के लिए यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए।