लखनऊ। IPL 2023: केएल राहुल के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को भले ही उनकी कमी अब तक ना खली हो, लेकिन आज जरूर खलेगी। दरअसल, यह सच है आईपीएल की पिच पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का रिकॉर्ड 100 फीसदी जीत का है। लेकिन, ये भी उतना ही बड़ा सच है कि उस 100 फीसदी जीत में इकलौते हीरो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल रहे हैं।
IPL 2023: सिर्फ पहला आईपीएल शतक ही नहीं, शुभमन ने बनाया शतकों का अनूठा रिकॉर्ड
मुंबई पर लखनऊ का दबदबा क्योंकि चला था केएल राहुल का बल्ला
आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई और लखनऊ दो बार भिड़ी थीं। दोनों ही मैच लखनऊ ने जीते थे। कमाल की बात ये कि उन दोनों ही मुकाबलों में केएल राहुल के बल्ले से शतक निकला था। इत्तेफाक ये कि दोनों ही मैचों में केएल राहुल ने 103 रन की पारी खेली थी और नाबाद भी रहे थे। मतलब पिछली दो भिड़ंत में अगर केएल राहुल के शतक को निकाल दें तो लखनऊ की बल्लेबाजी का ग्राफ कुछ भी नहीं दिखता। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच यह पहली ही भिड़ंत है।
IPL 2023: जीटी ने बाजी मारी, अब प्लेऑफ के बचे 3 स्थानों के लिए जंग; जाने समीकरण
मुंबई के खिलाफ हर मैच में राहुल ने जमाया है शतक
आईपीएल 2022 का 26वां मैच मुंबई और लखनऊ के बीच पहला मैच रहा था। इस मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ ने 199 रन बनाए थे, जिसमें 60 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 103* रन अकेले केएल राहुल ने बनाए थे। ठीक ऐसे ही आईपीएल 2022 का 37वां मैच दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत थी। यहां भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 168 रन बनाए थे, जिसमें केएल राहुल ने 62 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्के के जरिए 103* रन अकेले ही जमाए थे। लेकिन, IPL 2023 में लखनऊ के लिए कमाल करने वाले राहुल मौजूद नहीं है।
IPL 2023: आज LSG vs MI, कांटे के मुकाबले में मिलेगा रोमांच का फुल डोज
आज मुंबई इंडियंस के पास मौका अच्छा
ऐसे में IPL 2023 में होने वाली पहली भिड़ंत में जब केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ नहीं होंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस के पास अच्छा मौका होगा पिछली दो हारों का बदला लेने का। मुंबई इंडियंस अगर जीतती है तो लखनऊ सुपर जायंट्स को हार के साथ प्लेऑफ की रेस में पिछडऩे का भी झटका झेलना पड़ेगा, जो कि टूर्नामेंट के इतने दिलचस्प मोड़ पर आकर बिल्कुल भी सही नहीं होगा।