Home Cricket IPL 2023: सिर्फ पहला आईपीएल शतक ही नहीं, शुभमन ने बनाया शतकों...

IPL 2023: सिर्फ पहला आईपीएल शतक ही नहीं, शुभमन ने बनाया शतकों का अनूठा रिकॉर्ड

0
IPL 2023 Shubhman gill scored century in every format of cricket in a year, ahead of rohit Sharma and virat kohli

अहमदाबाद। IPL 2023: शुभमन गिल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया में सुनाई दी। 23 साल का यह युवा खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है। गिल ने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया और इसी के साथ उन्होंने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं बना पाए।

IPL 2023: जीटी ने बाजी मारी, अब प्लेऑफ के बचे 3 स्थानों के लिए जंग; जाने समीकरण

गिल ने खेली शानदार पारी

शुभमन गिल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पारी की शुरुआत से ही लय में नजर आए और उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी। IPL 2023 के इस मैच में गिल ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उनकी वजह से ही गुजरात टाइटंस बड़ा स्कोर बना पाई। उन्होंने 58 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था। आईपीएल में गिल का ये पहला शतक है।

IPL 2023: आज LSG vs MI, कांटे के मुकाबले में मिलेगा रोमांच का फुल डोज

एक ही साल में क्रिकेट के हर फार्मेट में ठोंके शतक

शुभमन गिल टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल में एक ही साल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 शतक लगाया था। अब IPL 2023 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ा है। जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल में एक ही साल में शतक नहीं लगा पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुभमन गिल ने 103 रनों की पारी में सिर्फ एक छक्का लगाया। वह आईपीएल में तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिसमें अपनी शतकीय पारी में सिर्फ एक ही छक्का लगाया हो।

IPL 2023: प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी Gujrat Titans, हैदराबाद को 34 रन से हराया

खुद के दम पर गुजरात को जिताए कई मैच

शुभमन गिल साल 2018 से आईपीएल में खेल रहे हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने 8 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल कर लिया था। उन्होंने पिछले सीजन गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। IPL 2023 में भी उन्होंने 13 मैचों में 576 रन बनाए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version