हैदराबाद। IPL 2023 में आज 47वें मुकाबले में Kolkata Knight Riders(KKR) ने Sunrisers Hyderabad को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराकर अपना पिछला हिसाब चुक्ता कर लिया है। कोलकता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबाद और कोलकता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। KKR के लिए वैभव अरोरा और शर्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेेट लिए। वहीं, हैदराबाद की ओर से कप्तान एडन मार्करम ने 40 रन तथा हेनरिक क्लासेन ने 36 रन की पारी खेली।
Pak vs NZ 3rd ODI: Pakistan ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा, न्यूज़ीलैंड को 26 रन हराया
राणा और रिंकु ने संभाली जिम्मेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने उतरी Kolkata Knight Riders(KKR) की शरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने पावर प्ले में ही 35 रन पर रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर और जेसन रॉय के रूप में 3 विकेट गवां दिया थे। तीन बड़े बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मुसीबत में जाती दिख रही कोलकता के लिए कप्तान नितिश राणा ने रिंकु सिंह के साथ मिलकर जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने 40 गेंदों में 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया। नितिश ने 31 गेंदों में 42 रन तथा रिंकु ने 35 गेंदों में 46 रन की महत्पूर्ण पारी खेली। हैदराबाद के लिए मार्को जेनसन और टी-नटराजन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, एडन मार्करम और मयंक मारकंडे ने 1-1 सफलता प्राप्त की।
IPL 2023: MI और CSK के लिए कांटों भरी प्लेऑफ की राह, ये समीकरण करेंगे काम
क्लासेन और मार्करम की पारी गई बेकार
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत देने के साथ-साथ जल्दी विकेट भी गवां दिये थे। पावर प्ले में टीम ने 53 रन बनाते हुए मंयक अग्रवाल(18), अभिषेक शर्मा(9), रहुल त्रिपाठी(20) और हैरी ब्रुक के रूप में 4 विकेट गवां दिए थे। इसके बाद कप्तान एडन मार्करम ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 47 गेंदों में 70 रन की साझेदारी कर टीम पर से भारी दबाव हटाया। टीम को जीत की ओर लेकर जाती दिख रही यह जोड़ी बड़े शॉर्ट लगाने के चक्कर में ज्यादा नहीं टिक सकीं। क्लासेन 20 गेंदों में 36 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
IPL 2023: मोहाली में चमके Surya, लेकिन रह गया इस बात का मलाल
उनके जाने के बाद कप्तान मार्करम भी अपने आप को आउट होने से ज्यादा देर तक नहीं बचा सकें। वे भी 40 गेंदों में 41 रन बनाकर क्लासेन की तरह कैच आउट हो गए। इसके बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अब्दुल समद ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए। लेकिन, अफसोस की वे भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें। Kolkata Knight Riders(KKR) की ओर से वैभव अरोरा और शर्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेेट लिए। इसके अलावा हर्षित राणा, आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती और अनुकूल रॉय ने 1-1 सफलता प्राप्त की।