IPL 2023: MI और CSK के लिए कांटों भरी प्लेऑफ की राह, ये समीकरण करेंगे काम

0
187
IPL 2023 Live: Mumbai gave Chennai a target of 140 runs, Pathirna took 3 wickets latest sports news in hindi
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में टीमों के बीच रोचक संघर्ष चल रहा है। हर रोज मैच के बाद किसी टीम को फायदा हो रहा है तो किसी को नुकसान। साथ ही प्लेऑफ की जंग भी अब काफी रोमांचक हो चली है। इस वक्त की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि गुजरात टाइटंस की टीम इस वक्त 12 अंक लेकर सबसे आगे खड़ी है, लेकिन बाकी टीमें भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। एक मैच में हार जीत से अंक तालिका पल भर में बदल भी सकती है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स और एलएसजी के बीच जो मैच बुधवार को खेला जाना था, वो बारिश के कारण धुल गया और दोनों टीमों को एक एक अंक से ही संतोष करना पड़ा। लेकिन इससे प्लेऑफ की रेस पर काफी असर पड़ा है।

IPL 2023: मोहाली में चमके Surya, लेकिन रह गया इस बात का मलाल

बारिश से मैच धुलने से फंसी चेन्नई सुपरकिंग्स

सीएसके और मुंबई इंडियंस दो ऐसी टीमें हैं, जो आईपीएल की सबसे सफल टीमें मानी जाती हैं। वहीं इन्हीं ने सबसे ज्यादा आईपीएल के खिताब अपने नाम किए हैं। IPL 2023 में इन दोनों टीमों  के लिए क्या कुछ समीकरण बन रहे हैं। बात पहले करते हैं चेन्नई सुपरकिंग्स की। ताजा अंक तालिका में सीएसके ने दस मैच खेले हैं और इसमें से पांच में जीत दर्ज की है और चार में हार मिली है, एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। इस तरह से टीम के पास 11 अंक हैं। अभी टीम को अपने चार और मैच खेलने हैं।

Wrestler Protest: पुलिस बदसलूकी के बाद मामला और गर्माया, आप के मंत्री-विधायक गिरफ्तार; धरना स्थल सील

सीएसके का अगला मुकाबला ही मुंबई के साथ

अगला ही मुकाबला सीएसके का मुंबई इंडियंस से होगा। इसके अलावा दो बार दिल्ली कैपिटल्स के साथ भिड़ेगी, वहीं एक मुकाबला केकेआर से होगा। सीएसके के जो IPL 2023 में मुकाबले होने हैं, वे सब अपने से अंक तालिका में नीचे की टीमों के खिलाफ खेले जाएंगे, जिनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। सीएसके को प्लेऑफ में जाने के लिए आने वाले चार में से कम से कम तीन मैच जीतने ही होंगे।

IPL 2023: आज का मुकाबला SRH vs KKR, दोनों टीमों को हर कीमत पर जीत की दरकार

मुंबई इंडियंस के लिए ऐसी है प्लेऑफ की राह

अब जरा मुंबई इंडियंस पर नजर डालते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली एमआई के लिए अच्छी बात ये है कि टीम ने अभी नौ ही मैच खेले हैं। इसमें से पांच में जीत और चार में उसे हार मिली है, इस तरह से टीम के दस अंक हैं। अब जरा आगे की बात करते हैं। टीम को अभी IPL 2023 में पांच मैच और खेलने हैं। इन पांच में से टीम तीन मैच अपने घर यानी वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। मुंबई अलग-अलग टीमों से भिड़ेगी और उन टीमों से भी मुकाबला है, जो इस साल अच्छा कर रही हैं और प्वाइंट्स टेबल में उससे काफी आगे हैं।

IPL 2023: लगातार दो मैच और 200 प्लस का टारगेट चेस, MI ने रचा इतिहास

एमआई को सीधी एंट्री के लिए चाहिए तीन जीत

अब समीकरण समझते हैं। टीम के पास IPL 2023 अंकतालिका में दस अंक हैं। अगर बचे हुए पांच से तीन मैच टीम जीत जाती है तो उसके अंक हो जाएंगे 16। यानी प्लेऑफ में एंट्री पक्की। लेकिन अगर टीम ने पांच में से दो ही मैच जीते तो उसके अंक हो जाएंगे 14, जो प्लेऑफ में एंट्री करा तो सकते हैं, लेकिन नेट रन रेट पर नजर रखनी होगी और बाकी टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं, इसे भी देखना होगा। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो सीएसके और मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जा सकती हैं, बशर्ते कि यहां से अच्छा प्रदर्शन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here