Home Cricket Ipl IPL 2023 Live: Mumbai Indians ने दिल्ली को 172 रन पर...

IPL 2023 Live: Mumbai Indians ने दिल्ली को 172 रन पर ऑलआउट किया, वॉर्नर और अक्षर ने जमाए अर्धशतक

0
IPL 2023: Delhi's fourth consecutive defeat, Mumbai Indians beat by 6 wickets latest sports news in hindi

नई दिल्ली। IPL 2023 में आज 16वें मुकाबले में दिल्ली ने 20 ओवर में ऑलआउट होकर 172 रन बना लिए है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 51 रन और अक्षर पटेल ने 54 रन की तूफानी खेली। Mumbai Indians के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा रिले मेरेडिथ ने भी टीम 2 विकेट प्राप्त किये। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है। एक ओर दिल्ली 3 मैच हारी है। वहीं, दूसरी ओर मुंबई ने 2 मैच गवांए है। दोनों टीमों के बीच अब-तक कुल 32 मुकाबले हुए है। जिनमें से 17 मैचों में मुंबई और 15 मैचों में दिल्ली ने जीत हासिल की है।

IPL 2023: बैंगलोर और Lucknow Super Giants के मांकडिंग मामले में हर्षा और बेन के ट्वीट वायरल

Delhi Capitals की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर(कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल(विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान

Mumbai Indians की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा(कप्तान), इशान किशन(विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ

RCB vs LSG: न्यूजीलैंड के कमेंटेटर ने विराट कोहली पर लगाया सनसनीखेज आरोप

दिल्ली लगा चुकी है हार की हैट्रिक

दिल्ली ने तो इस सीजन की शुरुआत ही हार की हैट्रिक के साथ की है। उसने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार मिली है। वहीं मुंबई की टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों की समस्या एक ही नजर आ रही है और वो है सही टीम संयोजन नहीं खोज पाना। IPL 2023 के आज के मैच में दोनों टीमें इसी की जद्दोजहद में होंगी।

World Chess Armageddon: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने जीता खिताब, पूर्व चैंपियन को दी मात

Mumbai Indians के बड़े-बड़े नाम भी हो रहे नाकाम

Mumbai Indians की बात की जाए तो उसके पास बड़े नाम हैं और बेहतरीन प्रतिभा वाले युवा खिलाड़ी भी हैं। लेकिन IPL 2023 में दोनों ही अभी तक फेल रहे हैं। इस टीम को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आठ विकेट से मात खानी पड़ी थी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे हराया था। टीम की बल्लेबाजी की धुरी कप्तान रोहित, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव हैं। लेकिन ये तीनों अभी तक बुरी तरह से फेल हुए हैं। वहीं टिम डेविड, कैमरन ग्रीन और पिछले मैच में खेलने वाले ट्रिस्टन स्ट्ब्स ने भी टीम को निराश किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version