नई दिल्ली। World Chess Armageddon: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विश्व शतरंज आर्मागेडन एशिया एवं ओसनिया स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में गुकेश ने पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन उज्बेकिस्तान के नोरिदबेक अब्दुसातरोव को शिकस्त देकर जीत हांसिल की। पहले गेम में मौका गंवाने के बाद गुकेश अगला गेम भी हार बैठे लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी एकाग्रता वापस हांसिल करते हुए मैच में वापसी की। गुकेश के लगातार हावी रहने के बाद अगले मैच का पहला गेम ड्रॉ रहा। इसके बाद उन्होंने लगाता गेम जीतते हुए चैंपियन बनने का गौरव हांसिल किया।
Youth World Chess Championship में भारत के प्रणव और इलमपर्थी बने चौंपियन
World Chess Armageddon के फाइनल में पहुंच कर गुकेश और अब्दुसातरोव दोनों ने सितंबर में होने वाले आर्मागेडन के ग्रैंड फिनाले में जगह बना ली है। सोलह वर्षीय गुकेश ने एक ऐसी प्रतियोगिता में जीत हासिल की जिसमें पूर्व विश्व क्लासिकल चौंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक, डेनियल दुबोव, यंगी यू (चीन), विदित गुजराती व कार्तिकेयन मुरली (दोनों भारत) और परम मघसूदलू (ईरान) शामिल थे। जीत के बाद गुकेश ने ट्वीट किया, ’रोमांचक स्पर्धा आर्मगेडन चौंपियनशिप सीरीज़ 2023-एशिया और ओशिनिया ग्रुप को जीतकर खुशी हुई। स्पर्धा को खेलने के तरीके से भरपूर नए अनुभवों का आनंद लिया।’
————————————————————————————————–
Premier League की टाइटल रेस में आर्सेनल को झटका
लिवरपूल। इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में टाइटल जीतने की रेस में सबसे आगे चल रही आर्सेनल की टीम को बड़ा झटका लगा है। उसे लिवरपूर के खिलाफ रविवार (नौ अप्रैल) को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। लिवरपूल के होमग्राउंड एनफील्ड स्टेडियम में आर्सेनल ने 2-0 की लीड हासिल कर सकी थी। इसके बावजूद उसे जीत नहीं मिली। लिवरपूल ने शानदार वापसी करते हुए दो गोल दागे और मैच को 2-2 से बराबर रहा।
कोच मिकेल अर्टेटा की टीम अब दूसरे स्थान पर चल रही मैनचेस्टर सिटी से सिर्फ छह अंक आगे रह गई है। उसने सिटी से एक मैच ज्यादा भी खेले हैं। आर्सेनल के 30 मैचों में 73 अंक हैं। वहीं, मैनचेस्टर सिटी के 29 मुकाबलों में 67 अंक हैं। आर्सेनल के आठ मैच बचे हैं। इसमें से एक मुकाबला मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ भी होगा। यह मैच सिटी के होमग्राउंड एतिहाद स्टेडियम में खेला जाएगा।