नई दिल्ली। Royal Challengers Bangalore और Lucknow Super Giants के बीच कल रात को हुए इस सीजन के सबसे रोमांचक मैच को लेकर इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। जिसमें आरसीबी के गेंदबाजों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। मैच के दौरान के हुए कुछ ऐसे ही हादसों में हर्षल पटेल के मांकडिंग ना कर पाने का किस्सा कुछ ज्यादा ही आग पकड़ रहा है। इस हादसे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हर्षा भोगले ने ट्विट कर अपनी राय जाहिर की। जिसे इंग्लैंड के ऑलरांउडर बेन स्टोक्स ने विवादों में जाने से बचाना चाहा। दोनों के ट्वीट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे है। वहीं, दिनेश कार्तिक द्वारा असफल रन आउट को लेकर लोगों ने सोशल मिडीया पर उनकी तुलना धोनी से की।
RCB vs LSG: न्यूजीलैंड के कमेंटेटर ने विराट कोहली पर लगाया सनसनीखेज आरोप
हर्षा के ट्विट को स्टोक्स ने विवाद बनने से रोका
मांकडिंग हादसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी हर्षा भोगले ने ट्विटर पर कहा कि, ” बिश्नोई जल्दी क्रीज छोड़ रहे थे। क्या कोई मूर्ख लोग अभी भी कह रहे हैं कि आपको नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट नहीं करना चाहिए ? ” हर्षा के इस ट्विट पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने जवाब दिया कि, ” ये हर्षा के विचार हैं। अंपायरों का निर्णय…. 6 पेनल्टी रन अगर जाहिर तौर पर क्रीज से जल्दी निकलर फायदा उठाने का प्रयास करेंगे, तो बिना किसी विवाद के बल्लेबाजों को ऐसा करने से रोकेंगे “।
World Chess Armageddon: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने जीता खिताब, पूर्व चैंपियन को दी मात
आखिरी ओवर में हुए दोनों हादसे
कल रात को हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में Lucknow Super Giants को आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रन की आवश्यक्ता थी और सामने गेंदबाजी कर रहे थे Royal Challengers Bangalore के हर्षल पटेल। उस समय लखनऊ के 7 विकेट गिर गए थे और 208 रन पर क्रीज पर जयदेव उनाडकट और मार्क वुड मौजूद थे। हर्षल ने 209 रन पर ओवर की दूसरी गेंद में मार्क वुड को बोल्ड कर दिया। जिसके बाद स्ट्राइक पर रवि बिश्नोई आए। यहां से रवि ने अपनी पहली गेंद पर 2 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी और चौथी बॉल पर सिंगल ले लिया।
इसके बाद Lucknow Super Giants को जीत के लिए 1 रन चाहिए था। नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बिश्नोई हर्षल के बॉल डालने के दौरान रन लेने के लिए क्रीज से बाहर निकले तो हर्षल उन्हें मांकडिंग करने से चूक गए और क्रीज से आगे जाकर थ्रो कर दिया जिसे अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर विंनिग रन लेने के लिए दौडे़ बिश्नोई को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक रन आउट नहीं कर पाए जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी तुलना धोनी से की जाने लगी।