IND vs ENG: बढ़ता जा रहा ‘हैंडशेक विवाद’, पहले जडेजा और फिर स्टोक्स का इंकार; अब आ रही सफाई

799
IND vs ENG ben stokes offered for draw, then denied shake hand with Jaddu, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: बेन स्टोक्स की ‘हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी’ ने क्रिकेट के गलियारों में आग लगाई हुई है। मैनचेस्टर में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का खेल खत्म होने से एक घंटा पहले स्टोक्स ने भारतीय खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर मैच ड्रॉ पर समाप्त करने की कोशिश की। हालांकि भारतीय खिलाडिय़ों रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इससे इनकार कर दिया क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी शतक के करीब थे। जब जडेजा और सुंदर दोनों ने अपनी-अपनी सेंचुरी पूरी कर ली तो भारत मैच ड्रॉ पर समाप्त करने के लिए मान गया और दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने एक दूसरे से हाथ मिलाए।

मैच के बाद बेन स्टोक्स ने जडेजा से नहीं मिलाया हाथ

इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है जिसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अपनी टीम के साथी खिलाडिय़ों से तो हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं, मगर जैसे ही वह रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के पास पहुंचते हैं तो वह हाथ नहीं मिलाते। स्टोक्स को ऐसा करता देख रवींद्र जडेजा उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं, मगर स्टोक्स उनसे कुछ शब्द कहकर अलग हो जाते हैं और हाथ नहीं मिलाते। ऐसा नहीं है कि IND vs ENG मैच खत्म होने के बाद किसी भी मूमेंट पर स्टोक्स ने जडेजा से हाथ नहीं मिलाया। दोनों के हैंडशेक की कई तस्वीरें सामने आई है, मगर इस मूमेंट पर स्टोक्स ने जडेजा से हाथ मिलाने से मना कर दिया।

अब इंग्लिश कप्तान ने दी विवाद पर सफाई

इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का हैंडशेक वाले ड्रामे पर कहना है कि टीम इंडिया ने IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ को डिले किया, क्योंकि रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर शतक बनाना चाहते थे। बेन स्टोक्स ने दावा किया है कि जब नतीजा ड्रॉ ही था, तो इसे पहले किया जा सकता था।

बेन स्टोक्स के ICC T20 World Cup खेलने पर संशय

स्टोक्स ने कहा कि मेरे किसी भी बड़े तेज गेंदबाज को चोटिल होने का जोखिम उठाने की कोई संभावना नहीं थी। डॉसी (डॉसन) ने इस मैच में इतने ओवर फेंके कि उनका शरीर थोड़ा थकने लगा और पैरों में क्रैंप होने लगे, इसलिए मैं आखिरी आधे घंटे के लिए अपने किसी भी मुख्य गेंदबाज को जोखिम में नहीं डालना चाहता था। मैच के आखिरी घंटे के शुरू होने से पहले बेन स्टोक्स ने क्रीज पर मौजूद रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से ड्रॉ के लिए हाथ मिलना चाहा, लेकिन जडेजा ने मना कर दिया।

WTC Points Table: टेस्ट ड्रॉ होने के बाद हुआ अंकों का बंटवारा, इंग्लैंड को भारी नुकसान; भारत को फायदा

शतक पूरा करना चाहते थे दोनों भारतीय बल्लेबाज

खेल भावना को देखा जाए तो बेन स्टोक्स ने कुछ भी गलती नहीं की, क्योंकि जब उन्होंने ड्रॉ को स्वीकारा तो उस समय रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर 90 रनों से कम पर बल्लेबाजी कर रहे थे। बहुत आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि शतक के लिए वे कम से कम 10 ओवर खेल लेंगे।

IND vs ENG चौथे टेस्ट के पांचवें दिन के आखिरी सेशन के आखिरी घंटे से पहले ड्रॉ को स्टोक्स ने स्वीकार किया, लेकिन जडेजा और सुंदर ने निजी माइलस्टोन को पूरा करने की ठानी। गलत तो यहां जडेजा और सुंदर भी नहीं हैं, क्योंकि दोनों ने मैच में काफी मेहनत की थी।

Share this…