नई दिल्ली। IPL 2023 के मुकाबले प्लेऑफ राउंड के करीब पहुंचने के साथ ही काफी कुछ स्थिति स्पष्ट होने लगी हैं। हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस (16 अंक) और एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (15 अंक) के साथ प्लेऑफ में स्थान लगभग तय कर चुकी हैं जबकि शेष दो स्थानों के लिए राजस्थान रॉयल्स (12 अंक)और मुंबई इंडियंस/लखनऊ सुपरजाइंट्स (12 और 112 अंक) की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। वैसे भी गुरुवार को ईडन गार्डंस पर हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराडर्स को बेहद आसानी से 9 विकेट से रौंदकर अपने मजबूत इरादे जता दिए हैं। मैच में जहां चहल अपने विकेटों की संख्या 21 करते हुए पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर पहुंच गए, वहीं ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी शीर्ष पर मौजूद फाफ डुप्लेसी से अब महज एक रन पीछे हैं।
IPL 2023: एक मैच में बने ऐसे रिकॉर्ड, इनकी बराबरी में गुजर जाएंगे कई साल
ऑरेंज-पर्पल कैप के लिए राजस्थान के प्लेयर्स की दावेदारी
राजस्थान के युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल अगर क्रमश: पर्पल और ऑरेंज कैप होल्डर बनते हैं तो इस सीजन में आईपीएल 2022 की कहानी दोहराई जाएगी। चहल के इस समय सबसे ज्यादा विकेट हैं जबकि यशस्वी के ऑरेंज कैप होल्डर बनने की संभावना इसलिए ज्यादा लग रही क्योंकि आरसीबी की डांवाडोल स्थिति के कारण IPL 2023 में राजस्थान को फाफ की टीम से ज्यादा मैच खेलने को मिल सकते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में एक ही फ्रेंचाइजी के दो प्लेयर ने ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। पिछले सीजन में आरआर के जोस बटलर ऑरेंज और युजवेंद्र चहल पर्पल कैप होल्डर बने थे।
IPL 2023 में अब बचे है सिर्फ 14 लीग मैच, प्लेऑफ में जाएंगी 4 टीमें, जान लीजिए अब कौन किसके भरोसे!
एक ही टीम के खिलाड़ी 3 बार जीत चुके ऑरेंज-पर्पल कैप
आईपीएल 2022 के पहले भी दो बार एक ही टीम के खिलाड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप जीत चुके हैं। 2013 में सीएसके के डवेन ब्रावो और माइक हसी और 2017 सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और डेविड वॉर्नर ने क्रमश: ऑरेंज और पर्पल कैप हासिल की थी। युजी अगर IPL 2023 में पर्पल कैप जीते तो वे लगातार दो सीजन (आईपीएल 2016 और 2017) पर्पल कैप जीतने के भुवनेश्वर कुमार की उपलब्धि की बराबरी कर लेंगे।