Home Cricket SL vs Ban 3rd T-20: Sri Lanka ने 2-1 से जीती सीरीज,...

SL vs Ban 3rd T-20: Sri Lanka ने 2-1 से जीती सीरीज, निलाक्षी और हर्षिता ने की शतकीय साजेदारी

0
SL vs Ban 3rd T-20 Sri Lanka won the series 2-1, Nilakshi and Harshita made a century partnership latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

कोलोंबो। Sri Lanka वुमन टीम और बांग्लादेश वुमन टीम के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 44 रन से हरा दिया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर 117 रन ही बना पाई। कोलोंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश की टीम को 44 रन से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया।

IPL 2023: दोहराया जाएगा इतिहास, एक ही टीम के खिलाडिय़ों का होगा ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा!

29 अप्रेल से 12 मई तक श्रीलंका दौरे पर चल रही बांग्लादेश की टीम ने यहां 3 मैचों की वन-डे सीरीज और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली है। वर्षाबाधित रहे वन-डे के तीनों मुकाबलों में से केवल दूसरा मैच ही खेला गया था। पुनर्निर्धारित किये गए दूसरे मैच को 50 ओवर की जगह 30 ओवर का किया गया था। जिसमें Sri Lanka की टीम ने 58 रन से जीत दर्ज की थी।

IPL 2023: एक मैच में बने ऐसे रिकॉर्ड, इनकी बराबरी में गुजर जाएंगे कई साल

निलाक्षी और हर्षिता की अटूट साझेदारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sri Lanka की टीम ने सिर्फ 56 रन पर विश्मी गुरुनारत्ने(2), कप्तान चमारी अथापाथ्थु(32) और अनुष्का संजीवनी(4) के रूप में 3 विकेट गवां दिये थे। इसके बाद 5वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई निलाक्षी ने हर्षिता के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 65 गेंदोें में 102 रन की अटूट साझेदारी की। हर्षिता ने 42 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, निलाक्षी ने 39 गेंदों में 63 रन की धुआंधार पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से रबेया खान, नाहिदा अख्तर और फहिमा खातून ने 1-1 विकेट चटकाए।

IPL 2023 में अब बचे है सिर्फ 14 लीग मैच, प्लेऑफ में जाएंगी 4 टीमें, जान लीजिए अब कौन किसके भरोसे!

श्रीलंकाई गेंदाबाजों ने की सधी हुई गेंदबाजी

159 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करनेे उतरी बांग्लादेशी बल्लेबाजों श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई। पारी की शुरुआत से ही सधी हुई गेंदबाजी कर रही श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को साझेदारी बनाने का कोेई मौका नहीं दिया। टीम की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना ने 33 गेंदों में सर्वाधिक 31 रन तथा सोभना मोस्तेरी ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं, Sri Lanka के लिए उदेशिका प्रबोधनी, काव्य कविन्दी और इनोका राणावीरा ने 2-2 सफलता प्राप्त की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version