IPL 2023 में अब बचे है सिर्फ 14 लीग मैच, प्लेऑफ में जाएंगी 4 टीमें, जान लीजिए अब कौन किसके भरोसे!

0
282
IPL 2023 now just 14 league matches left, know playoff scenario for all teams
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में गुरुवार को 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 13.1 ओवर में ही 9 विकेट से हरा दिया। राजस्थान के यशस्वी जायसवाल इस जीत के हीरो रहे, उन्होंने 47 गेंद पर 98 रन की नॉटआउट पारी खेली। इससे राजस्थान पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर आ गया और उनका रन रेट भी बाकी टीमों से बेहतर हो गया है। होम ग्राउंड पर करारी हार के बाद कोलकाता 5वें से 7वें नंबर पर पहुंच गया। उन्हें अब प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए सभी मैच जीतने के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना है। वहीं टूर्नामेंट में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच लीग स्टेज का 57वां मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात  जीती तो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी और मुंबई जीती तो राजस्थान को पीछे कर नंबर-3 पर आ जाएगी।

IPL 2023: सिर्फ शतक ही नहीं, महज 2 रनों से ये दो बड़े रिकॉर्ड भी चूक गए यशस्वी

अब तक कोई टीम नहीं कर सकी है क्वालीफाई

टूर्नामेंट के बचे हुए 14 मैचों से प्लेऑफ की सभी 4 टीमें तय होंगी। अब तक कोई भी टीम अब तक न तो क्वालिफाई कर सकी है और न ही रेस से बाहर हुई है। IPL 2023 में 10 टीमें शामिल की गईं लेकिन एक टीम लीग स्टेज में ज्यादा से ज्यादा 14 मैच ही खेलेगी। ऐसे में टूर्नामेंट के इस स्टेज पर 16 से ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं 14 से कम पॉइंट रखने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। लीग स्टेज के आखिर में एक या 2 टीमें 16 पॉइंट्स के साथ भी प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी। लेकिन इसके लिए उन्हें अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा, क्योंकि टूर्नामेंट में 56 मैचों के बाद अब भी कम से कम 5 टीमें 16 पॉइंट्स के साथ लीग स्टेज फिनिश कर सकती है।

IPL 2023: आज GT करेगी क्वालीफाई या MI पहुंचेगी प्लेऑफ के करीब, मुकाबला होगा जोरदार

यशस्वी ने राजस्थान का रन रेट भी बढ़ाया

गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराया। 150 रन का टारगेट क्रक्र ने यशस्वी की पारी की बदौलत 41 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया। IPL 2023 की इस जीत के बाद टीम के अब 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार से 12 पॉइंट्स हो गए हैं। मुंबई से बेहतर रन रेट (0.633) होने के चलते टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई। मुंबई का रन रेट (-0.255) है। राजस्थान के अब 2 मैच बेंगलुरु और पंजाब के खिलाफ बाकी हैं। दोनों मैच जीतने और बाकी टीमों से बेहतर रन रेट रखने पर टीम क्वालिफाई कर सकती है। लेकिन इसके लिए उन्हें लखनऊ या मुंबई में से किसी एक टीम के एक मैच में हारने की दुआ भी करनी होगी।

IPL 2023: Rajasthan Royals ने कोलकाता को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, चहल और यशस्वी ने रचा इतिहास

केकेआर अब दूसरों के भरोसे

राजस्थान के खिलाफ होम ग्राउंड पर 9 विकेट की बड़ी हार के बाद कोलकाता पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई। टीम के IPL 2023 में 12 मैचों में 5 हार और 7 जीत से 10 पॉइंट्स हैं, लेकिन उनकी हालत 10वें नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स की तरह है। दिल्ली के 3 और केकेआर के 2 मैच बाकी हैं, लेकिन दोनों ही टीमें एक भी मुकाबला हारने पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। केकेआर के 2 मैच चेन्नई और लखनऊ के खिलाफ होंगे। दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने के बाद भी प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए उन्हें बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

IPL 2023: CSK में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, पहले फ्लॉप; अब बल्ला उगल रहा आग

आज प्लेऑफ के करीब पहुंच सकती है मुंबई

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच IPL 2023 लीग स्टेज का 57वां मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई 11 मैचों में 6 जीत के बाद 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-4 पर है। आज का मैच जीतने पर टीम 14 पॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स को पीछे कर फिर से नंबर-3 पर पहुंच सकती है। गुजरात के बाद मुंबई के 2 मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाकी रहेंगे। दोनों मैच जीतने पर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। एक भी मैच हारने पर टीम को क्वालिफाई करने के लिए अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा।

IPL 2023: रिंकू सिंह नहीं, ये खिलाड़ी है चेज करते हुए सिक्सर किंग

आज ही क्वालिफाई कर सकती है गुजरात

गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल की टॉपर है। टीम के 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के बाद 16 पॉइंट्स हैं। टीम को IPL 2023 प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए एक ही जीत चाहिए। आज मुंबई के खिलाफ मैच जीतकर टीम इसे हासिल कर सकती है। मुंबई के बाद टीम के 2 मैच हैदराबाद और बेंगलुरु के खिलाफ बाकी रहेंगे। इनमें भी जीतने पर टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहकर क्वालिफायर-1 में पहुंच सकती है। वहीं तीनों मैच बुरी तरह से हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

IBA World Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों ने रचा इतिहास, पहली बार तीन मेडल पर मुहर

चेन्नई और लखनऊ को बेनतीजा मैच का फायदा

पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर काबिज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त सेफ पोजिशन में है। उनके 12 मैचों में 7 जीत और एक बेनतीजा मुकाबले के बाद 15 पॉइंट्स हैं। टीम को IPL 2023 के अपने बचे हुए 2 मुकाबलों में से एक में ही जीत दर्ज करनी है। दोनों मैच हारने पर टीम को बाकी टीमों के नतीजों पर रहना होगा। चेन्नई का मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। जिसके लिए दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला था। लखनऊ इस वक्त 11 मैचों में 5 जीत और 5 हार के बाद 11 पॉइंट्स लेकर पांचवें नंबर पर है। उन्हें प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए सभी मैच जीतने होंगे।

IPL 2023: CSK की जीत ने तोड़ दी इन टीमों की उम्मीद, प्लेऑफ के लिए घमासान

आरसीबी, पंजाब और हैदराबाद एक जैसी स्थिति में

टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हालत एक जैसी है। आरसीबी और पंजाब के 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के बाद 10 पॉइंट्स हैं। लेकिन बेहतर रन रेट के कारण बेंगलुरु छठे और पंजाब आठवें नंबर पर है। हैदराबाद ने IPL 2023 का एक मैच कम खेला है। उनके 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के बाद 8 पॉइंट्स हैं और टीम 9वें नंबर पर है। उनकी हालत पंजाब और बेंगलुरु जैसी इसलिए है क्योंकि तीनों ही टीमों को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए सभी मैच जीतने के साथ अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा। एक भी मैच हारने पर इन्हें बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here