IPL 2023: आज का मुकाबला GT vs SRH, गुजरात के निशाने पर प्लेऑफ का टिकट

0
305
IPL 2023 Live: Shubman's century gave Gujarat a target of 189 runs for Hyderabad, Bhubaneswar took 5 wickets latest sports news in hindi
Advertisement

अहमदाबाद। IPL 2023: अमूमन अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने वाली गुजरात टाइटंस की टीम पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज ठोस प्रदर्शन करके इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी। मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक और जीत पर्याप्त होगी जबकि सनराइजर्स के 11 मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं और वह अगले दौर में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है।

IPL 2023: KKR ने चेन्नई ने को 6 विकेट से हराया, रिंकू और नीतीश ने जमाए अर्धशतक

अब तक कांटे का मुकाबला, हालांकि फिलहाल गुजरात का पलड़ा भारी

गुजरात 12 मैचों में 16 अंक लेकर अब भी अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। लेकिन, उसे अगर-मगर की परिस्थितियों से बचने के लिए IPL 2023 के अगले दोनों मैचों में गलतियों में सुधार करके बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 16वें सीजन में ये इन दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच 2 टक्कर पिछले सीजन में हुई थी, जिसमें एक में गुजरात जीता था, दूसरे में हैदराबाद। यानी, आंकड़ों में मुकाबला फिफ्टी-फिफ्टी का रहा है। लेकिन, दोनों टीमों का मौजूदा फॉर्म और परफॉर्मेन्स अलग ही कहानी कहता है।

IPL 2023: राजस्थान की शर्मनाक हार, RCB ने 112 रन से दी करारी शिकस्त

गुजरात के पास प्लेऑफ का मौका, सनराइजर्स की संभावनाएं धूमिल

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस ने अब तक 12 मैच खेले हैं और उसके 16 अंक हैं। मतलब उसने सनराइजर्स को हराया तो 18 अंक के साथ प्लेऑफ का टिकट ले लेगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब उसके सिर्फ अपने हाथ में नहीं रही। इस टीम को अपने खुद के सारे मैच तो जीतने ही होंगे, साथ में दुआ करनी होगी दूसरी टीमों के नतीजों के अपने फेवर में गिरने के। फिलहाल इसके 11 मैच खेलने के बाद 8 अंक ही हैं।

IPL 2023: क्या कहता है प्लेऑफ का गणित, यहां पढ़िए टीमों की स्थिति

आज मैच के साथ कैंसर के प्रति जागरुकता भी, बदलेगा जर्सी का रंग

गुजरात टाइटंस के लिए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खास सिर्फ इस वजह से नहीं होगा कि इसे जीतने पर उसे प्लेऑफ का टिकट मिलेगा। बल्कि उसके लिए IPL 2023 के इस मैच में एक मकसद भी होगा। दरअसल, येे मुकाबला गुजरात की टीम ब्लू रंग की जर्सी नहीं बल्कि लैवेंडर रंग की जर्सी में खेलने वाली है। इसके पीछे उसका मकसद कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना होगा।

IPL 2023: क्लासेन पर भारी जुर्माना, अमित मिश्रा पर भी कार्रवाई

कयासों से इतर साबित हुई अहमदाबाद की पिच

अहमदाबाद की पिच और मौसम की बात करेंगे तो दोनों ही मामलों में यहां गर्मी है। मतलब बल्लेबाजों की गर्मी तो दिखेगी ही साथ ही साथ मौसम का पारा भी थोड़ा हाई रहेगा। गुजरात ने यहां IPL 2023 में 6 में से 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन से ज्यादा बनाए हैं। ऐसा नहीं है कि मुकाबला उसके घर में है तो हराया नहीं जा सकता। इस सीजन में केकेआर और डीसी के खिलाफ दो मैच वो अहमदाबाद में हारी भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here