Home Cricket Ipl IPL 2023: क्या कहता है प्लेऑफ का गणित, यहां पढ़िए टीमों की...

IPL 2023: क्या कहता है प्लेऑफ का गणित, यहां पढ़िए टीमों की स्थिति

0
IPL 2023 RR vs RCB, CSK vs KKR, Playoff Condition, read the position of the teams here

जयपुर। IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 रन से हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। टीम अब अपने बचे हुए दोनों मैच जीतकर भी टॉप-4 में नहीं आ सकती है। वहीं पंजाब ने इस जीत से 2 अंक लेकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। टीम अब IPL 2023 पॉइंट्स टेबल में 8वें से छठे नंबर पर पहुंच गई। टूर्नामेंट में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में भिड़ंत होगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी।

IPL 2023: क्लासेन पर भारी जुर्माना, अमित मिश्रा पर भी कार्रवाई

IPL 2023: राजस्थान बनाम बेंगलुरू

आईपीएल 2023 में राजस्थान और बेंगलुरू के बीच आज वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा। जीतने वाली टीम के टॉप-4 में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे, वहीं हारने वाली टीम की उम्मीदें बेहद कम हो जाएंगी। दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। सीएसके जीती तो प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी, वहीं केकेआर हारी तो टॉप-4 की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनेगी।

लीग स्टेज के 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट के बचे हुए 11 मैचों से प्लेऑफ के लिए 9 में से 4 टीमें तय होंगी। दिल्ली टॉप-4 की रेस में नहीं है, लेकिन बाकी टीमों को गणित बिगाड़ सकती है। आगे स्टोरी में हम सभी टीमों के पॉइंट्स टेबल की सिचुएशन देखेंगे और जानेंगे कि उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे।

IPL 2023: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई दिल्ली, Punjab Kings ने 31 रन से हराया

क्या है प्लेऑफ का गणित

IPL 2023 में पिछले सीजन से 10 टीमें शामिल की गईं, लेकिन एक टीम लीग स्टेज में ज्यादा से ज्यादा 14 मैच ही खेलेगी। ऐसे में टूर्नामेंट के इस स्टेज पर 16 से ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं 14 से कम पॉइंट रखने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

लीग स्टेज के आखिर में एक या 2 टीमें 16 पॉइंट्स के साथ भी प्लेऑफ में क्वालिफाई करेंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा, क्योंकि टूर्नामेंट में 59 मैचों के बाद अब भी कम से कम 4 टीमें 16 पॉइंट्स और 2 टीमें 17 पॉइंट्स के साथ लीग स्टेज फिनिश कर सकती हैं। ऐसे में टॉप-4 में बने रहने के लिए टीमों को रन रेट मेंटेन करना भी बेहद जरूरी है।

IPL 2023: पूरन और प्रेरक की साझेदारी से हारी हैदराबाद, LSG ने 7 विकेट से हराया

अब जानते हैं सभी टीमों की स्थिति…
दिल्ली प्लेऑफ से बाहर

होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स IPL 2023 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। टीम 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार के बाद 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में लास्ट पोजिशन पर है। दिल्ली के 2 मैच चेन्नई और पंजाब के खिलाफ बाकी हैं। दोनों मुकाबले जीतने पर भी टीम के ज्यादा से ज्यादा 12 ही पॉइंट्स होंगे, जो टॉप-4 में बने रहने के लिए काफी नहीं है। दिल्ली अगर पंजाब और चेन्नई को आखिरी मैचों में हरा देती है तो दोनों ही टीमों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। पंजाब के हारने से बेंगलुरु, राजस्थान, कोलकाता और हैदराबाद को भी फायदा होगा। वहीं चेन्नई के हारने से कोलकाता और हैदराबाद को छोड़कर बाकी 6 टीमों को फायदा होगा।

IPL 2023 Live: पंजाब ने दिल्ली को दिया 168 रन का लक्ष्य, प्रभसिमरन ने जड़ा अपना पहला IPL शतक

पंजाब ने लगाई 2 स्थान की छलांग

दिल्ली को हराने के बाद पंजाब किंग्स IPL 2023 पॉइंट्स टेबल में 8वें से छठे नंबर पर पहुंच गई। उनके 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के बाद 12 पॉइंट्स हो गए हैं। उनके 2 मैच दिल्ली और राजस्थान के खिलाफ बाकी हैं। दोनों मैच जीतने और बाकी टीमों से बेहतर रन रेट रखने पर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। एक भी मैच हारने पर टीम को बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा, वहीं दोनों मुकाबले हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

एलएसजी की संभावना जिंदा

शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से रोमाचंक जीत के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई। LSG के इस वक्त 12 मैचों में 6 जीत और एक बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स हो गए हैं। टीम ने 5 मैच हारे भी हैं। लखनऊ को अपने बचे हुए मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने हैं। दोनों मैच जीतने पर टीम IPL 2023 प्लेऑफ के लिए सीधे क्वालिफाई कर जाएगी। एक भी मैच हारने पर टीम को बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वहीं दोनों मुकाबले हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

IPL 2023 Live: हैदराबाद ने लखनऊ को दिया 183 रन का लक्ष्य, अर्धशतक से चूके क्लासेन

सनराइजर्स अब दूसरों के भरोसे

लखनऊ के खिलाफ हार से सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर ही बनी हुई है। उनके 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार के बाद 8 पॉइंट्स हैं। टीम के 3 मैच गुजरात, बेंगलुरु और मुंबई के खिलाफ बाकी हैं। बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने और बाकी टीमों से बेहतर रन रेट रखने के बाद भी SRH को IPL 2023 प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। एक भी मैच हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

राजस्थान बनाम बेंगलुरू में आज नॉकआउट मुकाबला

रविवार का पहला मैच रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। यह एक तरह से वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला होगा। मैच जीतने वाली टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेस ज्यादा रहेंगे, वहीं हारने वाली टीम को बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

IRE vs BAN: टेक्टर का शतक काम नहीं आया, बांग्लादेश ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया

राजस्थान की संभावना ज्यादा

राजस्थान इस वक्त 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के बाद 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में नंबर-5 पर है। बेंगलुरु के खिलाफ आज जीतने पर टीम लखनऊ और मुंबई को पीछे कर नंबर-3 पर पहुंच जाएगी। RCB के बाद टीम का एक मैच पंजाब के खिलाफ बाकी रहेगा। दोनों मुकाबले जीतने और बाकी टीमों से बेहतर रन रेट रखने पर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। बेंगलुरु से हारने पर टीम को बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वहीं दोनों मुकाबले हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

बेंगलुरू आ सकती है टॉप-5 में

बेंगलुरु इस वक्त 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार से 10 अंकों के साथ IPL 2023 पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। आज राजस्थान को बड़े अंतर से हराने पर टीम नंबर-5 पर पहुंच सकती है। राजस्थान के बाद टीम के 2 मैच हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ बाकी रहेंगे। दोनों मैच जीतने और बाकी टीमों से बेहतर रन रेट रखने पर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। आज हारने पर टीम को बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वहीं 2 या उससे ज्यादा मैच हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

IPL 2023: आज का दूसरा मैच DC vs PBKS, दोनों के सामने लीग में बने रहने की चुनौती

कोलकाता के लिए आज करो या मरो की स्थिति

​​​​रविवार का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता के इस वक्त 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के बाद 10 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। आज चेन्नई को बड़े अंतर से हराने पर टीम नंबर-5 पर पहुंच सकती है। चेन्नई के बाद टीम का एक मैच लखनऊ के खिलाफ बाकी रहेगा। इसे भी जीतने पर टीम के 14 पॉइंट्स होंगे। ऐसे में उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

आज का मैच हारने पर टीम IPL 2023 प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दिल्ली के बाद दूसरी टीम बन जाएगी। क्योंकि फिर लखनऊ के खिलाफ आखिरी मैच जीतने पर भी टीम के ज्यादा से ज्यादा 12 ही पॉइंट्स कर पाएगी, जो टॉप-4 में बने रहने के लिए काफी नहीं है। क्योंकि पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 4 टीमों के पहले से 12 से ज्यादा पॉइंट्स हैं।

IPL 2023: Surya ने किया विराट कोहली को ऑरेंज कैप की टॉप 5 सूची से बाहर, राशिद के सिर पर्पल कैप

सीएसके आज ही कर सकती है क्वालिफाई

​​​​​चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उनके 12 मैचों में 7 जीत, 4 हार और एक बेनतीजा मैच से 15 पॉइंट्स हैं। कोलकाता को हराने पर टीम आज ही 17 पॉइंट्स के साथ IPL 2023 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। कोलकाता के बाद टीम को एक मैच दिल्ली से खेलना है। इसे भी जीतने पर टीम 19 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में रहेगी और क्वालिफायर-1 में जगह बना लेगी। कोलकाता के खिलाफ हारने के बाद टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई के लिए आखिरी मैच किसी भी हाल में जीतना ही होगा। दोनों मैच हारने पर टॉप-4 में फिनिश करने के लिए टीम को बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।​​​​​​

IPL 2023: अकेले ही भिड़े और खूब लड़े, हारकर भी बड़ा रिकॉर्ड बना गए राशिद

गुजरात को एक, मुुंबई को चाहिए 2 जीत

टूर्नामेंट की बाकी 2 टीमें गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 पोजिशन पर है। 12 मैचों में 16 पॉइंट्स के साथ ळज् पहले और 12 मैचों में 14 पॉइंट्स के साथ डप् दूसरे नंबर पर है। गुजरात के 2 मै

च बेंगलुरु और हैदराबाद के खिलाफ बाकी हैं। 2 में से एक भी मुकाबला जीतने पर टीम क्वालिफाई कर जाएगी। दोनों मैच जीतने पर टीम क्वालिफायर-1 में पहुंच जाएगी। वहीं दोनों मैच बुरी तरह से हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

मुंबई के 2 मैच लखनऊ और हैदराबाद के खिलाफ बाकी हैं। टीम को IPL 2023 प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे। एक भी मुकाबला हारने पर उन्हें अपना रन रेट बाकियों से बेहतर रखना होगा। वहीं दोनों मैच हारने पर टीम को बाकी टीमों पर निर्भर रहना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version