IPL 2023 Live: हैदराबाद ने लखनऊ को दिया 183 रन का लक्ष्य, अर्धशतक से चूके क्लासेन

497
Advertisement

हैदराबाद। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Sunrisers Hyderabad ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 182 रन बना लिए है। हैदरबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए। वहीं, अब्दुल समद ने 25 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर टीम को अच्छा फिनिश दिया। लखनऊ की ओर से कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान और युधवीर सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए।

IPL 2023: आज का दूसरा मैच DC vs PBKS, दोनों के सामने लीग में बने रहने की चुनौती

Sunrisers Hyderabad की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), एडेन मार्करम(कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी

Lucknow Super Giants की प्लेइंग-11: क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या(कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, अवेश खान

IRE vs BAN: टेक्टर का शतक काम नहीं आया, बांग्लादेश ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया
हैदरबाद के पास जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं

जहां तक सनराइजर्स की बात है तो वह 10 टीमों की अंक तालिका में आठ अंक लेकर नौवें स्थान पर है। क्रुणाल पंड्या की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम 11 मैच में 11 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। हैदराबाद को IPL 2023 में अब तक खेले गए 10 मैचों में 4 में जीत और 6 में हार मिली है। पिछला मैच जीतते हुए सनराइजर्स हैदराबाद अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। लेकिन अब अपने घरेलू मैदान पर टीम के बल्लेबाजों का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स के स्पिनर्स से होगा। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स और मार्को यानसेन हो सकते हैं। इनके अलावा राहुल त्रिपाठी, मयंक मारकंडे और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply