Home Cricket Ipl IPL 2023: स्पिनरों की फिरकी में फसे बैंगलोर के बल्लेबाज, Kolkata Knight...

IPL 2023: स्पिनरों की फिरकी में फसे बैंगलोर के बल्लेबाज, Kolkata Knight Riders ने 81 रन से हराया

0
IPL 2023 Bangalore batsmen caught in spinners, Kolkata Knight Riders defeated by 81 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

कोलकता। IPL 2023 में आज 9वें मुकबले में Kolkata Knight Riders ने Royal Challengers Bangalore को 81 रन से हराकर पहली जीत हासिल कर ली है। कोलकता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलौर की टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर ही ऑलआउट हो गई। कोलकता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

FIFA Rankings: ब्राजील को पछाड़ 6 साल बाद टॉप पर Argentina, फ़्रांस दूसरे स्थान पर

शार्दुल और रिंकु की तूफानी साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Kolkata Knight Riders की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम के बड़े-बड़े बल्लेबाज सस्ते में ही पवैलियन लौट गए थे। उसके बाद रिंकु सिंह और 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने तूफानी पारी खेलकर टीम को 200 के आंकड़े तक पहुंचाया। उन्होंने रिंकु सिंह के साथ मिलकर छठें विकेट के लिए 45 गेंदों में कुल 103 की तूफानी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 21 गेंदों में 50 रन की इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी की हैं। शर्दुल ने 29 गेंदों में 68 रन तथा रिंकु सिंह ने 33 गेंदों में 46 रन बनाकर शार्दुल का बखूबी साथ निभाया। Royal Challengers Bangalore की ओर से डेविड विली और कर्ण शर्मा ने 2-2 सफलताए हासिल की। वहीं, मोहम्मद सिरज और हर्षल पटेल के हाथ 1-1 सफलता आई।

IPL 2023: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव, तेज हुई रेस

बैंगलौर पर स्पिनर्स ने बोला धावा

205 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे Royal Challengers Bangalore के बल्लेबाजों पर Kolkata Knight Riders के स्पिनरों ने जमकर हमला किया। ओपनर के रूप में पारी की शुरुआत करने उतरे विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने 29 गेंदों में 44 रन की अच्छी साझेदारी की थी। लेकिन, विराट और फाफ के आउट होने के बाद कोलकता के स्पिनरों की फिरकी के आगे बैंगलौर की पूरी टीम सिर्फ 80 रन ही बना सकी और बुरी तरह मैच हार गई। कोलकता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3.4 ओवर में 15 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट तथा सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, करैबिआई स्पिनर सुनील नरेन ने 4 ओवर में 16 देकर 2 विकेट लिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version