Home Cricket Ipl IPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में KKR की लंबी छलांग, RCB को भारी...

IPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में KKR की लंबी छलांग, RCB को भारी नुकसान

0
IPL 2023 RCB vs KKR Kolkata Knight Riders bounced up in points table after defeating rcb, know the current standings

कोलकाता। IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर पॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगा ली है। नीतीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर ने आरसीबी को 81 रन से हराकर घर में अपना खाता खोला। आईपीएल के इस सीजन में केकेआर की ये पहली जीत है। राणा की टीम ने पहला मुकाबला गंवा दिया था, जबकि अपने दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज की। इसी के साथ 2 में से एक हार और एक जीत के बाद 2 अंकों के साथ केकेआर की टीम पॉइंट टेबल में सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

केकेआर रनरेट में भी आगे निकली

आरसीबी पर बड़ी जीत हासिल करने के साथ ही राणा की टीम की नेट रनरेट भी 10 टीमों में सबसे ज्यादा हो गई है। केकेआर की रन रेट 2.056 है। वहीं अब तक IPL 2023 में टॉप पर गुजरात टाइटंस और दूसरे स्थान पर पंजाब किंग्स का कब्जा है। केकेआर ने जहां लंबी छलांग लगाई है, वहीं आरसीबी को काफी नुकसान हुआ है। आरसीबी की टीम सीधे 7वें स्थान पर फिसल गई है।

IPL 2023: स्पिनरों की फिरकी में फसे बैंगलोर के बल्लेबाज, Kolkata Knight Riders ने 81 रन से हराया

आरसीबी की रनरेट भी गिरी

आरसीबी के भी 2 अंक है, मगर केकेआर के हाथों शर्मनाक हार से उसकी रन रेट बुरी तरह से गिरी है। इसी वजह से 2 अंकों के बावजूद एक तो वो 7वें स्थान पर फिसल गई। दूसरी रनरेट में भी बड़ा नुकसान हुआ। IPL 2023 के पहले मैच के बाद रनरेट 1.981 थी, मगर इस मैच के बाद आरसीबी की रनरेट भी माइनस 1.256 पहुंच गई। आरसीबी से पहले चौथे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स, 5वें स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और छठे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है।

IPL 2023: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव, तेज हुई रेस

तीन टीमों को पहली जीत का इंतजार

वहीं दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद तीनों टीमें IPL 2023 में पहली जीत की तलाश में हैं। दिल्ली 8वें, मुंबई 9वें और हैदराबाद सबसे आखिरी पायदान पर है। केकेआर और आरसीबी के मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए राणा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों पर 68 रन ठोके। वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज ने 57 रन और रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 123 रन पर सिमट गई। वरुण चक्रवर्ती ने 15 रन पर 4 विकेट और सुयश शर्मा ने 30 रन पर 3 विकेट लिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version