Home Cricket Ipl IPL 2023: 19 साल के सुयश का शानदार डेब्यू, कौन है केकेआर...

IPL 2023: 19 साल के सुयश का शानदार डेब्यू, कौन है केकेआर का यह जादुई स्पिनर!

0
IPL 2023 KKR vs RCB 19 years old suyash Sharma took 3 wickets in his debut match, know who he is

मुंबई। IPL 2023 के 9वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 7 विकेट खोकर 204 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया। जवाब में बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम पूरी तरह बिखर गई। आरसीबी की टीम जवाब में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में केकेआर के लिए 19 साल के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने डेब्यू किया। इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में आतंक मचा दिया।

कौन हैं जादुई स्पिनर सुयश शर्मा? 

सुयश का नाम केकेआर की प्लेइंग इलेवन में नहीं था, लेकिन IPL 2023 के बीती रात हुए मैच में वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर गेंदबाजी के लिए उतरे। सुयश कोलकाता की टीम में वेंकटेश अय्यर की जगह आए। सुयश शर्मा ने केकेआर के लिए ईडन गार्डन्स में अपना आईपीएल डेब्यू किया, वह एक मिस्ट्री स्पिनर हैं, और उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। सुयश दिल्ली के रहने वाले हैं और इससे पहले उन्होंने कोई लिस्ट ए, एफसी या टी20 मैच नहीं खेला है। यह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का उनका पहला मैच है। वह दिल्ली की अंडर-25 टीम के लिए खेलते आए हैं।

IPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में KKR की लंबी छलांग, RCB को भारी नुकसान

तीन विकेट लेकर आरसीबी की बजाई बैंड

बता दें कि IPL 2023 में अपने डेब्यू मैच में ही सुयश शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। सुयश ने इस मैच में तीन विकेट निकाले। सुयश ने इस मैच में दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा के विकेट लिए। उनके स्पैल की बात करें तो इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट झटके।

IPL 2023: स्पिनरों की फिरकी में फसे बैंगलोर के बल्लेबाज, Kolkata Knight Riders ने 81 रन से हराया

केकेआर के कप्तान ने भी युवा हुनर को सराहा

वहीं केकेआर कप्तान नितीश राणा ने IPL 2023  के इस मैच के बाद कहा- पिछले मैच में बहुत सारी सकारात्मक चीजें थीं। हमारे सात विकेट आउट हो गए थे, फिर भी हम लड़े। आज हमने शानदार संघर्ष दिखाया। गुरबाज ने शीर्ष क्रम में शानदार पारी खेली और ठाकुर ने खेल का रंग ही बदल दिया। रिंकू को भी श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ठाकुर के बाद शानदार पारी खेली। उमेश और साउथी ने गेंद से अच्छी शुरुआत की। फिर हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। नियमित रूप से विकेट लेना हमारे लिए शानदार रहा। सुयश एक आत्मविश्वासी युवक है और उसे खुद पर विश्वास है। उसने अपने मौके का फायदा उठाया और उसे इस तरह से गेंदबाजी करते देखना शानदार था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version