Vaibhav Suryavanshi ने सिर्फ 32 गेंदों पर ठोका शतक, एमर्जिंग एशिया कप में बनाए 144 रन

75
Vaibhav Suryavanshi smashed a century in just 32 balls, scoring 144 runs in the Emerging Asia Cup, latest cricket news
Advertisement

दोहा। Vaibhav Suryavanshi  : 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एमर्जिंग एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया। इंडियन ए टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने UAE के खिलाफ 42 गेंदों पर 144 रन की तूफानी पारी खेली। शुक्रवार को दोहा में हुए मुकाबले में इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

IND vs SA: पहले सत्र में द. अफ्रीका को तीन झटके, लंच तक स्कोर 105/3; बुमराह का डबल धमाल

वैभव की तूफानी पारी – 15 छक्कों की बरसात

वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया-ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरे ओवर में प्रियांश आर्या 6 गेंद पर 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद नंबर-3 पर आए नमन धीर ने पारी को संभाला।

दूसरे छोर पर Vaibhav Suryavanshi ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। नमन धीर 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद कप्तान जितेश शर्मा क्रीज पर उतरे, लेकिन वैभव का तूफान जारी रहा। वे कुल 42 गेंदों में 144 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे।

Asia Cup Rising Stars: आज यूएई के खिलाफ शुरू होगा भारतीय अभियान, एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी

कप्तान जितेश ने स्कोर 300 के करीब पहुंचाया

16 ओवर में टीम इंडिया-ए का स्कोर 4 विकेट पर 235 रन हो गया। नेहल वाधेरा 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान जितेश ने रमनदीप सिंह के साथ मिलकर स्कोर को लगभग 300 तक पहुंचा दिया।

  • जितेश शर्मा – 32 गेंद पर 83 रन

  • रमनदीप सिंह – 6 रन नॉटआउट

इंडिया-ए ने 20 ओवर में 297 रन बनाए। UAE की ओर से

  • मोहम्मद फराजुद्दीन,

  • अयान अफजल खान,

  • मोहम्मद अरफान

ने 1-1 विकेट लिया।

IND A vs SA A: टीम इंडिया ने दी द. अफ्रीका को पटखनी, गायकवाड़ का शानदार शतक

वैभव पहले भी कर चुके हैं कमाल

Vaibhav Suryavanshi 2024 में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ सिर्फ 13 साल की उम्र में शतक लगाया था। वे तब अंडर-19 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे। अंडर-19 स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव को अपने राज्य बिहार की रणजी टीम में भी डेब्यू का मौका मिल गया।

Share this…