कोलकाता। IND vs SA कोलकाता टेस्ट के पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को महज 159 रनों पर समेट दिया। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे। शुक्रवार को खराब रोशनी के चलते मुकाबले में सिर्फ 75 ओवर फेंके जा सके। दिन के 13 ओवर बाकी रह गए।
सामान्य परिस्थितियों में 90 ओवर होने थे, लेकिन इनिंग ब्रेक के कारण 2 ओवर पहले ही कम हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे। केएल राहुल 13 रन और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। ओपनर यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर मार्काे यानसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
Vaibhav Suryavanshi ने सिर्फ 32 गेंदों पर ठोका शतक, एमर्जिंग एशिया कप में बनाए 144 रन
साउथ अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी
IND vs SA कोलकाता टेस्ट में टॉस जीतकर कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही घंटे में दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। टी-ब्रेक तक साउथ अफ्रीका के 8 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। आखिरी सत्र के तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने साइमन हार्मर और केशव महाराज को आउट करते हुए मेहमान टीम को 159 रनों पर समेट दिया।
बुमराह ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाते हुए पारी में 5 विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर का 16वां फाइव-विकेट हॉल है। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया। साउथ अफ्रीका की ओर से ऐडन मार्करम ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।
IND vs SA पहला टेस्ट थोड़ी देर में, प्लेइंग XI लगभग तय; लेकिन प्लेइंग पोजिशन पर असमंजस
बुमराह का कमाल – टेस्ट में 16वीं बार 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने अपने 51वें टेस्ट में 16वीं बार किसी पारी में पांच विकेट लिए। भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइव-विकेट हॉल का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है, जिन्होंने 106 टेस्ट में 37 बार यह उपलब्धि हासिल की है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बुमराह का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ चौथी बार पारी में 5 विकेट लिए। इस मामले में भी टॉप पर अश्विन ही हैं, जिन्होंने यह कारनामा 5 बार किया है।
