कोलकाता। Shubman Gill : भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का गुवाहाटी टेस्ट में खेलना लगभग असंभव माना जा रहा है। पहले टेस्ट की पहली पारी में वे सिर्फ तीन गेंद खेलने के बाद गर्दन में दर्द महसूस करने पर रिटायर हर्ट हो गए थे। दूसरी पारी में भी वे बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
शनिवार को गर्दन में तेज ऐंठन की शिकायत के बाद Shubman Gill को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल जांच के बाद उन्हें रविवार शाम को डिस्चार्ज कर दिया गया।
Shubman Gill चोटिल, पर्थ टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे टेस्ट में गिल की उपलब्धता संदिग्ध है। टीम मैनेजमेंट ने अभी उनके खेलने पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। भारतीय टीम मंगलवार को कोलकाता से गुवाहाटी रवाना होगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
Asia Cup Rising Stars: भारत के लिए खुली है सेमीफाइनल की राह, कल होने वाला मुकाबला बना नॉकआउट
पहली पारी में रिटायर हर्ट होकर लौटे गिल
शनिवार को कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद Shubman Gill 35वें ओवर में क्रीज पर आए थे। उन्होंने साइमन हार्मर की शुरुआती दो गेंदें खाली छोड़ीं और तीसरी गेंद पर चौका लगाया। इसी स्वीप शॉट के दौरान उनकी गर्दन में तीखी ऐंठन हुई, जिसके बाद उन्हें असहज महसूस होने लगा।
फिजियो ने मैदान पर उनका उपचार किया और इसके बाद वे पवेलियन लौट गए। गिल भारतीय पारी में केवल 4 रन ही बना पाए। बाद में उन्हें स्कैन के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां वे गर्दन पर ब्रेस लगाए हुए दिखाई दिए। अस्पताल जाते समय उनके साथ टीम डॉक्टर और संपर्क अधिकारी भी मौजूद थे।
IND vs SA: अपने ही बुने जाल में फंसी टीम इंडिया, पिच से ज्यादा कोच गंभीर के फैसलों पर सवाल
गिल की गैरहाज़िरी में पंत संभालेंगे कप्तानी
यदि Shubman Gill गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो टीम की कमान उपकप्तान ऋषभ पंत के हाथों में जाएगी। कोलकाता टेस्ट में भी गिल के बाहर होने पर पंत ने ही कप्तानी की थी। सामान्य परिस्थितियों में मुख्य कप्तान की अनुपस्थिति में उपकप्तान ही टीम को लीड करता है।
