Shubman Gill चोटिल, पर्थ टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें

0
51
Shubman Gill
Advertisement

नई दिल्ली। Shubman Gill : ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ऐन पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। दरअसल, वाका में भारत के इंट्रा स्क्वाड मैच के दूसरे दिन स्लिप में फ़ील्डिंग के दौरान शुभमन को हाथ में चोट लग गई। शुभमन की चोट ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय शीर्ष क्रम को लेकर असमंजस पैदा कर दिया है। रोहित के पहले टेस्ट में खेलने पर पहले ही संशय है और अब Shubman Gill को चोट लग गई है। कुल मिलाकर इंडियन कैंप परेशानी में आ गया है।

IPL 2025 : ये हैं वैभव सूर्यवंशी, आईपीएल ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर

गिल को बाएं हाथ में चोट लगी। जिसके बाद वह पूरे दिन फ़ील्डिंग के लिए नहीं आए। हालांकि चोट की गंभीरता के बारे में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में ये साफ नहीं है कि पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट में गिल खेलेंगे या नहीं। हालांकि फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि चोट गंभीर नहीं हों और गिल फिट हों।

Hockey : एशियाई हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की चौथी जीत, चीन को 3-0 से हराया

रोहित की जगह ओपनिंग कर सकते हैं गिल

टेस्ट टीम में Shubman Gill नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। लेकिन दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित शर्मा की संभावित अनुपस्थिति को देखते हुए यह माना जा रहा है कि गिल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करवाई जा सकती है। गिल अलग-अलग फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ओपन कर चुके हैं। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घर सूपड़ा साफ़ होने के बाद रोहित ने टीम के साथ पहले ऑस्ट्रेलिया जाकर अभ्यास करने और फिर बच्चे के जन्म के दौरान भारत वापस आने की योजना भी बनाई थी। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया। अब रोहित दूसरे बच्चे के पिता बन चुके हैं। ऐसे में एक संभावना ये भी जताई जा रही है कि वो पहले टेस्ट से पहले टीम कैंप से जुड़ सकते हैं। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह पर्थ टेस्ट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं।

Tyson vs Paul : जेक पॉल ने जीता मुकाबला, माइक टायसन को देख दीवाने हुए दर्शक

केएल राहुल भी चोटिल

रोहित की जगह बतौर ओपनर पहली पसंद केएल राहुल को माना जा रहा था। लेकिन राहुल भी चोट खा बैठे। केएल राहुल को मैच सिमुलेशन के पहले दिन शॉर्ट गेंद पर कोहनी में चोट लग गई थी। वह इसके बाद बल्लेबाज़ी करने नहीं आए। वहीं शनिवार को उन्होंने फ़ील्डिंग भी नहीं की। यही कारण रहा कि नजरें Shubman Gill पर टिकीं लेकिन गिल भी चोटिल हो गए हैं। हालांकि भारतीय टीम के पास शीर्ष क्रम में अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में भी एक विकल्प मौजूद है।