Tyson vs Paul : जेक पॉल ने जीता मुकाबला, माइक टायसन को देख दीवाने हुए दर्शक

0
463
Tyson vs Paul
Advertisement

टेक्सास। Tyson vs Paul : सिर्फ एक बॉक्सिंग मैच देखने के लिए इतने दर्शक आ जाएं कि लोड के कारण नेटफ्लिक्स की सर्विस कुछ समय के लिए डाउन हो जाए। सुनने में अजीब लगता है लेकिन शनिवार को कुछ ऐसा ही हुआ। मौका था दुनिया के महानतम बॉक्सर्स में शामिल माइक टायसन और पेशेवर बॉक्सर जेक पॉल (Jake Paul) के बीच खेले गए मुकाबले का। 58 साल के टायसन करीब दो दशक बाद रिंग में उतरेे और उनके सामने थे 27 साल के पूर्व सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और पेशेवर बॉक्सर जेक पॉल। Tyson vs Paul मैच को पॉल ने जीता, लेकिन टायसन (Mike Tyson) आठ राउंड तक डटे रहे और जिस अंदाज में बॉक्सिंग की उसने फैंस का दिल जीत लिया।

सबसे बड़ी बात यह रही कि पॉल नॉकआउट मास्टर माने जाते हैं, लेकिन वह टायसन को हिला तक नहीं सके और टायसन आठवें राउंड तक बने रहे। पॉल ने चार अंक से मैच अपने नाम किया। आठ राउंड के बाद पॉल को 78 पॉइंट और टायसन को 74 पॉइंट मिले थे।

अपने फेवरेट बॉक्सर Mike Tyson को रिंग में देखने के लिए पूरी दुनिया के दर्शक नेटफ्लिक्स पर उमड़ पड़े। यही कारण रहा कि कुछ समय के लिए नेटफ्लिक्स की सर्विस ही डाउन हो गई। यही जुनून स्टेडियम में भी दिखाई दिया। जहां दर्शकों को हार-जीत से कोई मतलब नहीं था, देखना था तो बॉक्सिंग के दिग्गज को अपने हाथों में ग्लव्स पहने हुए। Tyson vs Paul मैच के दौरान माइक टायसन ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। लगभग आधी उम्र के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भी टायसन ने जो जोश दिखाया, उसकी प्रशंसा किए बिना कोई नहीं रह सका।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेल सकते हैं Rohit Sharma !!

शुरुआती दो राउंड में टायसन रहे हावी

माइक टायसन और जेक पॉल की फाइट में कुल आठ राउंड होने थे। Tyson vs Paul मुकाबले का हर राउंड दो मिनट का था। दोनों ही बॉक्सर्स का वजन 113 किलोग्राम से ज्यादा के नहीं हो सकता था। पहले राउंड में जज ने पॉल को नौ अंक और टायसन को 10 अंक दिए। वहीं, दूसरे राउंड में भी जज ने पॉल को नौ और टायसन को 10 अंक दिए। हालांकि, इसके बाद तीसरे से लेकर आठवें राउंड तक जज ने पॉल को 10-10 अंक दिए, जबकि टायसन को नौ-नौ अंक दिए। इस तरह पॉल के 78 अंक और टायसन के 74 अंक बने।

Rohit Sharma दूसरी बार बने पिता, घर आया ‘नन्हा हिटमैन’

टायसन ने दुनियाभर को प्रेरित किया

इस मुकाबले से पहले दोनों खिलाड़ियों का फेस-ऑफ हुआ था, जहां टायसन ने जेक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया था। टायसन के इस थप्पड़ ने मुकाबले का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया था। हालांकि, Tyson vs Paul मैच के बाद पॉल ने टायसन को उस थप्पड़ के लिए धन्यवाद दिया। टायसन शुरुआती दो राउंड के बाद थके-थके दिखे थे। उम्र उन पर हावी दिखी, लेकिन इसके बावजूद अपने पैर पर वह आठवें राउंड तक खड़े रहे। यह युवाओं को काफी प्रेरित करने वाला था। हालांकि, टायसन को प्रोफेशनल बॉक्सिंग में हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद टायसन ने पॉल को बधाई भी दी और उन्हें गले से लगा लिया।

Sanju Samson ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एक साल में ठोके 3 शतक

क्या कहते हैं टायसन और पॉल के आंकड़े

माइक टायसन ने इससे पहले अपना आखिरी पेशेवर मुकाबला 2005 में खेला था, जिसमें वे आयरिश केविन मैकब्राइड से हार गए थे। Tyson vs Paul मुकाबले से दोनों बॉक्सर्स को करोड़ों की कमाई भी हुई। जेक को इस मुकाबले के लिए 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर और टायसन को 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (169 करोड़ रुपए) मिले। जेक पॉल ने अब तक 12 फाइट खेली हैं जिसमें से 11 में उन्हें जीत मिली है। जेक पॉल ने सात फाइट्स नॉक आउट से जीती हैं। माइक टायसन का कद 5 फीट 10 इंच है। ये खिलाड़ी 59 में से 50 फाइट जीता है। इनमें से 44 फाइट माइक टायसन ने नॉक आउट से जीते हैं। माइक टायसन ने करियर में सिर्फ सात फाइट गंवाई है।